Govinda Naam Mera: विक्की-कियारा की केमिस्ट्री देख सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Govinda Naam Mera विक्की कौशल कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म गोविंदा नाम मेरा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

नई दिल्ली, जेएनएन।Govinda Naam Mera: विक्की कौशल पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' को लेकर लगातार चर्चा में हैं। हाल ही रविवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई पॉजिटिव रिस्पांस दे रहा है। इस फिल्म में पहली बार विक्की कौशल के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। हाल ही में विक्की कौशल की वाइफ और एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने तो इस मजेदार ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया ही, लेकिन इसी के साथ कियारा आडवाणी के कथित ब्वॉयफ्रेंड ने ट्रेलर देखने के बाद अपनी राय सामने रखी।
कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्की-कियारा की केमिस्ट्री पर दिया ऐसा रिएक्शन
गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर देखने के बाद कटरीना कैफ ने फिल्म के ट्रेलर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर टैग करते हुए लिखा, 'यह बहुत ही मजेदार लग रहा है। इस पोस्ट के साथ कटरीना कैफ ने स्टार आंखों वाला इमोजी पोस्ट किया। पत्नी द्वारा तारीफ मिलने के बाद विक्की कौशल ने भी उनकी स्टोरी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिपोस्ट किया और एक हार्ट वाला इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, 'माय'। कटरीना कैफ के अलावा कियारा आडवाणी के कथित ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इस ट्रेलर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बहुत ही मजेदार कास्ट है और बहुत ही दिलचस्प कहानी है। यह एक मजेदार राइड लग रही है और मैं इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहा हूं। इस पोस्ट में उन्होंने भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और विक्की कौशल को टैग किया।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन रिलीज होगी 'गोविंदा नाम मेरा'
विक्की कौशल की आगामी कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और फिल्म को करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन और वायाकॉम 18 मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने करण जौहर और विक्की कौशल की एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में करण और विक्की आपस में गोविंदा नाम मेरा को लेकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।