Govinda Naam Mera के पोस्टर टैगलाइन पर मचा बवाल, करण जौहर को ट्रोल करते हुए लोग बोले- अब बॉलीवुड खत्म हो गया
Govinda Naam Mera Poster Controversy करण जौहर की फिल्म गोविंदा मेरा नाम का पहला पोस्टर आज सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया। इसके बाद लोगों की नजर पोस्टर की टैगलाइन पर गई जो उन्हें कतई पसंद नहीं आई।

नई दिल्ली, जेएनएन। Govinda Naam Mera Poster Controversy: विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा'' 16 दिसंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इसे लेकर ऐलान किया। फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। ट्विटर पर अब लोग इस इस पोस्टर को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे है। पोस्टर पर लिखे टैगलाइन को लेकर करण जौहर निशाने पर आ गए हैं, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
ट्रोल हुए करण जौहर
फिल्म में विक्की कौशल गोविंदा का किरदार निभा रहे हैं जो कि एक छोटे से जूनियर बैकग्राउंड डांसर हैं। उनकी जिंदगी में काफी सारे दुख हैं एक तो ये की इनके सिर पर काफी सारा कर्ज है और जिसके चक्कर में घर दांव पर लगा है। दूसरी तरफ उनकी पत्नी गौरी का किसी के साथ अफेयर चल रहा है। वह उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी करती है। गोविंदा के जीवन में एकमात्र उम्मीद की किरण उसकी प्रेमिका सुकू (कियारा आडवाणी) है जिसके साथ वह मुंबई की बारिश में डांस करना पसंद करता है।
Murder, mystery, madness & masala - ALL coming to your home screens!🍿 #GovindaNaamMera streaming from 16th Dec, only on @DisneyPlusHS! #GovindaNaamMeraOnHotstar#KaranJohar @apoorvamehta18 @AndhareAjit @vickykaushal09 @bhumipednekar #ShashankKhaitan pic.twitter.com/GTe0zTHzra
— Kiara Advani (@advani_kiara) November 18, 2022
गोविंदा नाम मेरा के पोस्टर पर मचा बवाल
आज, डिज्नी + हॉटस्टार ने फिल्म के लीड एक्टर्स के साथ पोस्टर रिलीज किया, उन सभी को एक इंटरेस्टिंग कैचफ्रेज के साथ पेश किया गया है। गोविंदा के लिए, कैप्शन का इस्तेमाल किया गया था, 'गोविंदा नाम मेरा, नाचना काम मेरा। आ रहा हूं जल्द, अपनी कहानी लेकर!', गौरी के लिए परिचय था, "आई, गौरी आ रही है। तैयार हो की नहीं?"। जबकि कियारा के लिए लिखा था, 'आओ और बोलो हाय हुकू, सुकु के साथ!'।
KJo won't risk releasing this cheap kachra in cinema. But can't help revealing his mindset by naming the film "Govinda naam Mera" and punchline "Govinda's hotty wife"
Can he ever keep name of an Arabic respected figure here? We always and only Hindus? https://t.co/92PtNU3g2o
— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) November 18, 2022
BAJRANGI BHAIJAAN, a film by a Muslim actor was seen as an ardent devotee of a Hindu deity, Lord Hanuman in a film by a Muslim director. While GOVINDA NAAM MERA produced, directed and acted by Hindus are demeaning Lord Krishna's name @DisneyHotstarP @vickykaushal09 @DharmaMovies pic.twitter.com/tDbnXrKy7e
— Maniish LL.B (@Maniesh_9211) November 18, 2022
16 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
सोशल मीडिया यूजर्स को करण जौहर का ये धमाका कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने फिल्म को कचरा बताया और लिखा कि इस तरह की टैगलाइन 'गोविंदा की हॉटी वाइफ' लिखना इन्हें भारी पड़ने वाला है। तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड अब खत्म हो गया है। तो वहीं कुछ ऐसे भी है जिन्हें ये फिल्म पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा, "@DisneyPlusHS, रुको कर रहा हूं, देखते हैं कैसी बनी है..।
Murder, mystery, madness & masala - ALL coming to your home screens!🍿#GovindaNaamMera streaming from 16th Dec, only on Disney+ Hotstar!@vickykaushal09 @bhumipednekar @advani_kiara#GovindaNaamMeraOnHotstar pic.twitter.com/7Q509inQw7
— Bhushan Khiladi (@Bhushanadhau1) November 18, 2022
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।