Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सलमान खान के सामने रोती-गिड़गिड़ाती नजर आईं टीवी की ये बहू, बोलीं- प्लीज मुझे यहां से जाने दो

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 08:02 PM (IST)

    Bigg Boss 16 इस शुक्रवार का वार में सलमान खान के गुस्सा का शिकार हुई टीवी की ये पॉपुलर बहू। होस्ट की खरी-खोटी सुनने के बाद को रोती-गिड़गिड़ाती हुई नजर आईं और हाथ जोड़कर रहने लगीं प्लीज मुझे यहां से जाने दो।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 salman khan gets angry at sumbul touqeer khan

    नई दिल्ली,जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस का चाहे कोई भी सीजन हो पर घर के सिर्फ एक बॉस हैं, वो हैं सलमान खान। वीकेंड पर भाईजान आते हैं और किसी का भी गेम खराब कर देते हैं, तो इस बार बारी थी शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर खान की। बिग बॉस 16 में सुम्बुल जब से आई हैं तब से ही उनका गेम फैंस और शो के होस्ट के समझ से बाहर है। एक्ट्रेस को कई बार समझाया जा चुका है और कई बार वॉरनिंग दी गई है लेकिन वो हैं कि मानती नहीं। इस बार तो सलमान खान ने गुस्से में आकर कहा कि शो से बाहर क्यों नहीं चली जाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के गुस्से का शिकार हुईं सुम्बुल

    हुआ ये कि सलमान खान शालीन भनोट और एमसी स्टैन के बीच हुए झगड़े को लेकर चर्चा कर रहे थे। तभी बात आई सुम्बुल की और टीना दत्ता ने आरोप लगाया कि सुम्बुल उनके और शालीन के बीच आती हैं। वो सुम्बुल हैं जो शालीन को लेकर काफी ऑब्जेस्ड हैं और किसी को शालीन से बात तक नहीं करने देतीं। टीना ने कहा कि शालीन जब नहाने जाते हैं तो सुम्बुल दरवाजे के बाहर खड़े होकर इंतजार करती हैं उनके आने का। ये सब सुनकर सलमान खान को भी गुस्सा आ जाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    क्या शालीन के लिए ऑब्सेस्ड हैं सुम्बुल?

    शो के नए प्रोमो में शालीन कहते सुने जा सकते हैं कि, 'जो कहना है मुझे कहो, सुम्बुल को कुछ नहीं कहना। वो मुझसे 20 साल छोटी है, आप लोग ऐसी बातें कैसे कर सकते हैं।' सलमान खान सुम्बुल से कहते हैं कि ये शालीन के लिए ऑब्सेस्ड हैं। इतनी कौन सी गहरी दोस्ती है कि टीना को पांच मिनट नहीं दे रही बात करने के लिए। शालीन इन बातों से काफी आहत नजर आए।

    टीना दत्ता का छलका दर्द

    दूसरी तरफ सुम्बुल ये सब सुनकर रोने लगीं और हाथ जोड़कर सलमान खान से कहती हैं कि मुझे घर आना जाना है, मुझे यहां नहीं रहना है। इस पर सलमान खान गुस्से में आकर कहते हैं, चली जाओ, रोका किसने है आपको। दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें साजिद खान घरवालों को कुछ रह रहे हैं तो पीछे शालीन बड़े प्यार से सुम्बुल को हग करते हुए नजर आए।

    ये भी पढ़ें

    Ponniyin Selvan-I box office: ऐश्वर्या राय की 'पीएस-1' ने बनाया रिकॉर्ड, 50 दिनों में की 500 करोड़ की कमाई

    Kantara Box Office 50 Days Collection: कांतारा के 50 दिन पूरे, KGF 2 को इस मामले में चटाई धूल, पढ़ें कुल कमाई