Hina Khan की फिल्म की शूटिंग शुरू, ऐसी आई नजर, देखें तस्वीरें
Hina Khan इसके पहले Kasautii Zindagii Kay 2 में नजर आ चुकी हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री बनने जा रही टीवी कलाकार हिना खान (Hina Khan) की फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई हैl इस फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) कर रहे हैंl फिल्म की शूटिंग हालांकि देरी से शुरू हो रही हैंl
हिना खान इसके पहले कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) में नजर आ चुकी हैंl
यह फिल्म पहले जून में शूट होनेवाली थी लेकिन अब फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही हैंl हिना खान ने इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने कसौटी जिंदगी की 2 से ब्रेक इसीलिए लिया है क्योंकि वह विक्रम भट्ट के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं और वह इसकी शूटिंग के लिए सितंबर में लौट सकती है लेकिन फिल्म की शूटिंग अब शुरू हुई हैंl
View this post on Instagram
इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी हैl हिना खान ने एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘सुप्रभात, नई शुरुआत, मुझे शुभकामनाएं दीजियेl विक्रम भट्ट शुरू करिएl’
यह भी पढ़ें: राजनीति से जुड़ने की बात पर Bahubali फिल्म के अभिनेता Prabhas का बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हिना खान ने बताया था कि विक्रम भट्ट बहुत अच्छे से फिल्म की कहानी बताते है और वह एक बहुत अच्छे व्यक्ति भी हैंl हमने फिल्म को लेकर एक लंबी चर्चा की है और हमें पता है कि इस फिल्म को क्या देना हैl मुझे फिल्म का कांसेप्ट पसंद आया है और मैंने फिल्म का कुछ संगीत भी सुना है जोकि अद्भुत हैंl इसके अलावा वह मुझे ही लेना चाहते थेl इसके चलते मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गयाl
फोटो क्रेडिट -हिना खान instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।