Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति से जुड़ने की बात पर Bahubali फिल्म के अभिनेता Prabhas का बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Aug 2019 09:59 PM (IST)

    Prabhas और फिल्म अभिनेत्री Shraddha Kapoor की बहु-प्रतीक्षित फिल्म Saaho रिलीज होने के लिए तैयार हैंl

    राजनीति से जुड़ने की बात पर Bahubali फिल्म के अभिनेता Prabhas का बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता प्रभास (Prabhas) से हाल ही में एक इंटरव्यू में यह पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आने का मन बना रहे हैl इसपर प्रभास ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया हैl प्रभास के राजनीति से जुड़ने की खबरें बड़ी तेजी से हाल ही में वायरल हुई थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेता प्रभास की आनेवाली फिल्म साहो को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई हैंl यह फिल्म इस वर्ष की सबसे बड़ी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बताई जा रही हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    And the Bad Boy is here to add some goodness to your day ;) #SaahoOnAugust30 #Saaho @jacquelinef143 @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @adityadevmusic @uvcreationsofficial @bhushankumar @tseries.official @officialsaahomovie @quarter.land

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

    हाल ही में यह खबर बड़ी तेजी से वायरल हुई कि प्रभास जल्द राजनीति में कदम रखने जा रहे हैंl इस बारे में जब बॉम्बे टाइम्स ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मेरे अंकल राजनीति से जुड़े हुए थेl जब मैं 17 वर्ष था तब वह सांसद थेll हम अपना कर्तव्य तब निभाते थे लेकिन मैं अब भी फिल्म इंडस्ट्री की कई विभागों को लेकर संतुष्ट नहीं हूं और राजनीति में मेरा जाना अभी असम्भव हैंl’

     प्रभास (Prabhas) और फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की बहु-प्रतीक्षित फिल्म साहो (Saaho) रिलीज होने के लिए तैयार हैंl इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया हैl इस फिल्म को लेकर जारी हुए ट्रेलर और गानों ने उत्सुकता बनाए रखी हैंl

    यह भी पढ़ें: Bahubali की अवंतिका अब बनेंगी SyeRaa Narasimha Reddy की लीड एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें

    गौरतलब है कि फिल्म साहो के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जमकर देखा गया हैl इसके पीछे कारण यह है कि फिल्म बाहुबली के बाद फिल्म अभिनेता प्रभास की लोकप्रियता में अधिक बढ़ोत्तरी हुई है और इसका लाभ उनकी आनेवाली फिल्म को भी मिलेगाl इस फिल्म को चार भाषाओँ में रिलीज किया जा रहा हैंl

    फोटो क्रेडिट - प्रभास instagram