Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahubali की अवंतिका अब बनेंगी SyeRaa Narasimha Reddy की लीड एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Aug 2019 09:58 PM (IST)

    SyeRaa Narasimha Reddy फिल्म भी Bahubali के स्तर की बनाई गई हैंl इस फिल्म को लेकर भी लोग बहुत उत्साहित हैंl

    Bahubali की अवंतिका अब बनेंगी SyeRaa Narasimha Reddy की लीड एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म बाहुबली (Bahubali) में अवंतिका की भूमिका निभाने वाली फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अब जल्द फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी (SyeRaa Narasimha Reddy) में भी नजर आएंगीl

    इस फिल्म में वह लक्ष्मी की भूमिका निभा रही हैंl

    इस फिल्म का टीजर हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया हैl इस फिल्म में उनके लुक को दर्शक फिल्म बाहुबली की अवंतिका से तुलना भी कर रहे हैंl फिल्म बाहुबली में तमन्ना भाटिया की भूमिका को बहुत पसंद किया गया थाl इस फिल्म में वह फिल्म अभिनेता प्रभास के ऑपोजिट नजर आई थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A journey I'll cherish always! Here's a glimpse of all the hard work that went into #SyeRaaNarasimhaReddy... #syeraamaking @alwaysramcharan @konidelapro @nikki_rajani @hairstylist_noori @sushmitakonidela @pritilohia.2008 @tinamukharjee @billymanik81

    A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

    इस फिल्म के दोनों भागों में वह अहम भूमिका में थी और दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया था और फिल्म के दोनों भागों ने करीब 2000 करोड़ रुपए का व्यापार बॉक्स ऑफिस पर किया थाl अब फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी के उनके लुक को लोग बहुत पसंद कर रहे हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Behenaaaa!!!! @mehreenpirzadaa #F2 #telugu #lovebts #cutie

    A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

    इस फिल्म में भी वह एक ऐतिहासिक भूमिका में नजर आ रही हैंl फिल्म के उनके लुक को जारी कर दिया गया हैंl इस फिल्म में चिरंजीवी की अहम भूमिका है और उन्होंने ही उय्यालावाडा नरसिम्हा रेड्डी की भूमिका निभाई हैंl जोकि रायलसीमा से है और जिन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता का पहला युद्ध छेड़ा थाl इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगेl

    यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने माना 'Gully Boy' के बाद Rap म्यूजिक बन रहा है भारतीय संस्कृति का हिस्सा

    यह फिल्म भी बाहुबली के स्तर की बनाई गई हैंl इस फिल्म को लेकर भी लोग बहुत उत्साहित हैंl यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज होनेवाली हैंl यह फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज होनेवाली हैंl इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैंl