Bahubali की अवंतिका अब बनेंगी SyeRaa Narasimha Reddy की लीड एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
SyeRaa Narasimha Reddy फिल्म भी Bahubali के स्तर की बनाई गई हैंl इस फिल्म को लेकर भी लोग बहुत उत्साहित हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म बाहुबली (Bahubali) में अवंतिका की भूमिका निभाने वाली फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अब जल्द फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी (SyeRaa Narasimha Reddy) में भी नजर आएंगीl
इस फिल्म में वह लक्ष्मी की भूमिका निभा रही हैंl
इस फिल्म का टीजर हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया हैl इस फिल्म में उनके लुक को दर्शक फिल्म बाहुबली की अवंतिका से तुलना भी कर रहे हैंl फिल्म बाहुबली में तमन्ना भाटिया की भूमिका को बहुत पसंद किया गया थाl इस फिल्म में वह फिल्म अभिनेता प्रभास के ऑपोजिट नजर आई थीl
View this post on Instagram
इस फिल्म के दोनों भागों में वह अहम भूमिका में थी और दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया था और फिल्म के दोनों भागों ने करीब 2000 करोड़ रुपए का व्यापार बॉक्स ऑफिस पर किया थाl अब फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी के उनके लुक को लोग बहुत पसंद कर रहे हैंl
View this post on Instagram
इस फिल्म में भी वह एक ऐतिहासिक भूमिका में नजर आ रही हैंl फिल्म के उनके लुक को जारी कर दिया गया हैंl इस फिल्म में चिरंजीवी की अहम भूमिका है और उन्होंने ही उय्यालावाडा नरसिम्हा रेड्डी की भूमिका निभाई हैंl जोकि रायलसीमा से है और जिन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता का पहला युद्ध छेड़ा थाl इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगेl
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने माना 'Gully Boy' के बाद Rap म्यूजिक बन रहा है भारतीय संस्कृति का हिस्सा
यह फिल्म भी बाहुबली के स्तर की बनाई गई हैंl इस फिल्म को लेकर भी लोग बहुत उत्साहित हैंl यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज होनेवाली हैंl यह फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज होनेवाली हैंl इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।