Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan से मिलने के लिए उनके गूंगे-बहरे फैन ने की 1514 Km की यात्रा, बोले- 'मैंने कोई अच्छा कर्म'

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:45 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के एक मूक बधिर फैन ने उनसे मिलने के लिए वाराणसी से मुंबई तक की यात्रा की। कार्तिक ने इस मुलाकात का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और अपने फैन के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा। इसके बाद से कई फैंस कार्तिक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन अपने फैन के साथ (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस बात में कोई संदेह नहीं कि कार्तिक आर्यन को इस जेनरेशन के लोग काफी पसंद करते हैं। उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग है। अक्सर उनके कई फैंस को एक्टर के लिए कुछ ऐसा काम करते देखा गया जिसके जरिए वो अपना प्यार कार्तिक के लिए जता चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उनके एक फैन ने ऐसा ही कुछ किया। कार्तिक से मिलने के लिए ये मूक बधिर लड़का वाराणसी से मुंबई आया। एक्टर ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसी के साथ उन्होंने एक इमोशल नोट भी लिखा।

    फैन के लिए इमोशनल हुए कार्तिक आर्यन

    कार्तिक ने लिखा- 'तुम बोल नहीं सकते लेकिन मैं तुम्हारी फीलिंग तुम्हारे एक्सप्रेशन के जरिए समझ सकता हूं। तुम सुन नहीं सकते लेकिन मैं श्योर हूं कि तुम्हारे प्रति मेरा जो भी प्यार है उसे तुम महसूस कर सकते हो। मैंने जरूर कोई अच्छा कर्म किया होगा।'

    यह भी पढ़ें- 'असल जिंदगी में बेहोश'...'भूल भूलैया 2' के समय कार्तिक आर्यन को किसकी लगी थी बुरी नजर

    फैंस ने की एक्टर की तारीफ

    वहीं वीडियो के पोस्ट होते ही फैंस कार्तिक आर्यन की तारीफ करने लगे। एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया,"कार्तिक, ये तुमने कमाया है। बॉलीवुड में इतने सालों की मेहनत और फैनबॉयिंग के बाद अब तुम्हारे अपने फैनबॉय हैं जो तुमसे इतना प्यार करते हैं।" दूसरे ने लिखा, “ऐसे ही आपके फैनमेड सुपरस्टार थोड़े कहते हैं हमारे या आपके बीच का रिश्ता अनमोल या अटूट है यह हमेशा ऐसा रहेगा।” तीसरे ने लिखा,यह वीडियो सचमुच दिल को छू लेने वाला है, जिसने हमें भावुक कर दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में

    कार्तिक आर्यन की फिल्मों की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द अनुराग बसु की अगली फिल्म "तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" और "नागज़िला" में नजर आएंगे। अनुराग बसु काी फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन खबर है कि इसे टाल दिया गया है। इस बीच, "तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" अगले साल फरवरी में बड़े पर्दे पर आएगी और "नागज़िला" अगस्त 2026 में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- मुंबई से दूर समंदर के पास, कार्तिक आर्यन इस खास लोकेशन पर बनाएंगे अपना बंगला, रईसों के इलाके में खरीदा प्लॉट