Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल बाद Kartik Aaryan को मिली इंजीनियरिंग की डिग्री, कॉलेज पहुंचकर इमोशनल हुए एक्टर

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 07:57 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन हाल ही में अपने कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। कॉलेज से पास होने के 10 साल बाद उन्हें ये डिग्री मिली। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है। इस दौरान वो छात्रों के साथ बातचीत करते और डांस करते भी नजर आए। इस पूरे मोमेंट को एक्टर ने एक बेहतरीन कैप्शन के साथ पोस्ट किया।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन को मिली इंजीनियरिंग की डिग्री (photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। इस बात को हर कोई जानता है कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले कार्तिक आर्यन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन समय का ऐसा पहिया पल्टा की एक्टर हीरो बनने का सपना लेकर बॉलीवुड आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो

    इस काम में भले दस साल लग गए हों लेकिन आखिरकार कार्तिक आर्यन ने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर ली है। एक्टर ने मुंबई के डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय जाकर दीक्षांत समारोह का हिस्सा बन इस शुभ काम को पूरा किया। इसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: Aashiqui 3: बोल्ड छवि बनी जी का जंजाल! Kartik Aaryan की 'आशिकी 3' से कट गया इस एक्ट्रेस का पत्ता

    बच्चों के साथ डांस करते नजर आए कार्तिक

    कार्तिक आर्यन ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें उन्हें डांस करते और बच्चों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया। वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा- 'मैं सबसे पीछे वाली सीट पर बैठता था। आज मैं कनवोकेशन के लिए स्टेज पर खड़ा हूं। क्या जर्नी रही है मेरी ये।'

    कॉलेज को धन्यवाद देते हुए कार्तिक ने आगे लिखा -

    'आपने मुझे मेमोरीज दी हैं। सपने दिए हैं और अब आखिरकार मेरी डिग्री भी मेरे हाथ आ गई है। सभी टीचर्स को धन्यवाद और आप सभी को प्यार। मैं क्या फील कर रहा हूं, ये मैं बता नहीं सकता।'

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    साल 2011 में कार्तिक आर्यन ने किया था डेब्यू

    कार्तिक आर्यन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे,जब उन्हें 2011 की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' मिली थी। वहीं कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अभिनेता तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को समीर विदवान्स ने डायरेक्ट किया है और धर्मा प्रोडक्शंस इसके निर्माता हैं। फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। इंस्टाग्राम पर इसका एक टीजर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा था,"मम्मी की खाई हुई कसम, ये मम्माज ब्वॉय पूरी करके ही रहता है!" इसके अलावा वो फिल्म निर्माता अनुराग बसु के साथ भी एक फिल्म करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Aashiqui 3: Tripti Dimri आउट एक्स की हुई एंट्री, पुराने प्यार के साथ इश्क लड़ाएंगे Kartik Aaryan