Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan की पार्टनर बनीं रश्मिका मंदाना, इस प्रोजेक्ट के लिए नजर आई दोनों की जोड़ी

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 01:54 PM (IST)

    Kartik Aaryan-Rashmika Mandanna कार्तिक आर्यन की साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिक मंदाना के साथ तस्वीर सामने आई है। यह पहली बार है जब वर्क फ्रंट पर दोनों की जोड़ी सामने आई है। रश्मिका के साथ कार्तिक ने काफी क्लोज फोटो शेयर की है।

    Hero Image
    File Photo of Kartik Aaryan and Rashmika Mandanna

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'भूल भुलैया 2' की ग्रैंड सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंदियों पर हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। बड़े से बड़े निर्देशक उनके साथ काम करना चाहते है। यही नहीं, बल्कि उनके पास विज्ञापन की झड़ी भी लगी है। हाल ही में उन्होंने साउथ ब्यूटी रश्मिका मंदाना के साथ फोटो शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर कर कार्तिक ने रश्मिका को अपना वाओ पार्टनर बताया है। तस्वीर देख कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि रश्मिका 'आशिकी 3' में कार्तिक के अपोजिट काम करेंगी। मगर इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाले वक्त में पता लगेगा। बहरहाल, कार्तिक और रश्मिका की यह तस्वीर एक विज्ञापन के प्रोडक्ट को लेकर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार साथ दिखेगी कार्तिक-रश्मिका की जोड़ी

    कार्तिक आर्यन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी अभी तक किसी फिल्म में साथ नहीं नजर आई है। इसके लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। फिल्म तो न सही मगर विज्ञापन में इनकी जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। कार्तिक और रश्मिका सौंदर्य विज्ञापन में नजर आएंगे। इसी से संबंधित कार्तिक ने रश्मिका के साथ फोटो शेयर की है। कुछ दिन पहले यह खबर थी कि कार्तिक और रश्मिका को वाओ स्किन साइंस प्रोडक्ट के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना गया है। यह तस्वीर इसी प्रोडक्ट को लेकर है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    आशिकी 3 में नजर आएगी ये जोड़ी?

    बता दें कि कार्तिक आर्यन को लेकर हाल ही में 'आशिकी 3' फिल्म बनाए जाने की घोषणा की गई है। फिल्म की स्टार कास्ट से सिर्फ कार्तिक का ही नाम सामने आया है। लीड हीरोइन की तलाश अब भी जारी है। इस बीच कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, जेनिफर विंगेट का नाम सामने आ चुका है। वहीं, रश्मिका मंदाना का नाम भी फिल्म के लिए सामने आ रहा था। हालांकि, मेकर्स ने चुप्पी तोड़ते हुए यह बताया है कि कार्तिक के अपोजिट किसे कास्ट किया जाएगा, इसके लिए किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है।  

    यह भी पढ़ें: Movies on 1984 Riots: दिलजीत दोसांझ दिखाएंगे 1984 का दर्दनाक मंजर, इन फिल्मों ने भी दिखाया दंगों का दर्द