'कटोरी' ने बढ़ाई कार्तिक आर्यन की टेंशन, रिलीज से पहले ही पालतू कुत्ते ने फाड़ दिया Chandu Champion का पोस्टर
अभिनेता Karthik Aaryan आने वाले समय में फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आने वाले हैं। लंबे वक्त से इस मूवी को लेकर कार्तिक का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टर का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया। जिसको देखने पर पता चल रहा है कि उनके पालतू कुत्ते कटोरी ने चंदू चैंपियन (Chandu Champion) के पोस्टर को फाड़ दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 2 से फैंस का दिल जीतने वाले कलाकार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को भला कौन नहीं जानता है। फिल्मों में अपने दमदार अभिनय और कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। आने वाले समय में कार्तिक निर्देशक कबीर खान की मूवी चंदू चैंपियन (Chandu Champion) में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म को लेकर लंबे वक्त से अभिनेता का नाम चर्चा में बना हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर कार्तिक का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका पालतू कुत्ता कटोरी चंदू चैंपियन का लेटेस्ट पोस्टर फाड़ता हुआ दिख रहा है।
कटोरी ने बढ़ाई कार्तिक आर्यन की टेंशन
मंगलवार को कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कार्तिक के घर पर चंदू चैंपियन का लेटेस्ट पोस्टर डिलीवर होता है। लेकिन ये पोस्टर अभिनेता के हाथ नहीं लगता है और उनका पालतू डॉग यानी कटोरी उस बुरी तरह फाड़ देता है।
Aaj se promotion ka shubharambh hona tha lekin Katori ne poster hi phaad dia.
Ab kal hi ayega poster 🤦🏻♂️#ChanduChampion #14thJune pic.twitter.com/cAi85x8abh
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) May 14, 2024
जिसके देखने के बाद कार्तिक की टेंशन बढ़ जाती है। इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है- आज से प्रमोशन का शुभ आंरभ होना था और कटोरी ने पोस्टर ही फाड़ दिया।
अब कल ही आएगा पोस्टर। कार्तिक आर्यन के अलावा फिल्म के मेकर्स साजिद नाडियाडवाला ने बताया है कि चंदू चैंपियन का पोस्टर अब कल यानी 15 मई को रिलीज किया जाएगा। इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।
कब रिलीज होगी चंदू चैंपियन
फिल्म सत्य प्रेम की कथा (Satya Prem Ki Katha) की सफलता के बाद से कार्तिक आर्यन बतौर एक्टर सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन की रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
गौर करें मूवी की रिलीज डेट की तरफ तो ये कार्तिक की ये फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा इस साल अभिनेता भूल भुलैया 3 में भी दिखेंगे।
ये भी पढ़ें- जल्द आने वाला है Kartik Aaryan की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर, 'चंदू चैंपियन' बन एक्टर ने दिखाई ये झलक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।