Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan की फ्रैंच दाढ़ी पर चली कैंची, Love Aaj Kal 2 का नया लुक आया सामने

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 19 Apr 2019 03:52 PM (IST)

    Kartik Aaryan new Photo leaked लव आज कल 2 के सेट से कार्तिक आर्यन की नई फोटो वायरल हो गई है।

    Kartik Aaryan की फ्रैंच दाढ़ी पर चली कैंची, Love Aaj Kal 2 का नया लुक आया सामने

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के चार्मिंग बॉय कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग वाली फिल्म ‘लव आज कल 2’ (Love Aaj kal 2) की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के सेट से सारा अली खान (Sara Ali Khan) और उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। अभी हाल ही में कार्तिक की रेलवे स्टेशन से एक फोटो सामने आई थी जिसमें वो फ्रैंच दाढ़ी में नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रैंच दाढ़ी में उनकी ये फोटो काफी वायरल हुई थी। लेकिन अब उनकी एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें उनकी दाढ़ी पर कैंची चल चुकी है। जी हां, कूल डूड कार्तिक आर्यन अब एक स्कूल बॉय जैसे लुक में नजर आ रहे हैं। फोटो से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फोटो फिल्म के सेट से ही ली गई है। इस फोटो में कार्तिक स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके बाल सिंपल हैं जैसे स्कूल के बच्चों के होते हैं ठीक वैसे ही।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Jab we cut 😭 My most prized possession is gone for sometime !! 😢 Courtsey - Imtiaz Sir 📸- @imtiazaliofficial #नयालुक #Udaipur ❤️ 🎥

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

    कार्तिक इस लुक में भी काफी चार्मिंग लग रहे हैं। हालांकि कार्तिक का ये लुक किस सीन के लिए है ये देखने के लिए आपको फिल्म रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा। वैसे जब आप कार्तिक की ये फोटो देखेंगे तो आपको ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (Rab Ne Bana Di Jodi) के शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की भी याद आ जाएगी। उस फिल्म उनका भी लुक कुछ ऐसा ही था।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Back to school? @kartikaaryan Kartik looks cute as a school boy as he shoots for @imtiazaliofficial movie in Udaipur! . . . #kartikaaryan #cutie #backtoschool #shoot #workmode #udaipur #photooftheday #instadaily #instalove #paparazzi #manavmanglani @manav.manglani

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

    आपको बता दें कि ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyar Ka Punchnama) से लेकर ‘लुका छुपी’ (Luka Chuppi) तक कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग कितनी बढ़ गई है ये बात किसी से छुपी नहीं है। उनकी एक्टिंग की तो सब तारीफ करते ही हैं लेकिन उनके लुक को भी लड़के कॉपी करने लगे हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म लुका छुपी ने जबरदस्त कमाई की थी।