Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan और Kriti Sanon के बीच बंद हुई बातचीत, ‘लुक छुप्पी’ बनी झगड़े की वजह!

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 19 Apr 2019 11:29 AM (IST)

    Kartik Aaryan Kriti Sanon Stop talking कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर है दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई है।

    Kartik Aaryan और Kriti Sanon के बीच बंद हुई बातचीत, ‘लुक छुप्पी’ बनी झगड़े की वजह!

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को फैंस और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने करीब 95 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा फिल्म में कार्तिक और कृति की जोड़ी की भी सभी ने जमकर तारीफ की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की कैमिस्ट्री इतनी लाजवाब थी कि थिएटर से बाहर आने के बाद भी लोग दोनों के बारे में बात कर रहे थे। लेकिन अब खबर है कि दोनों स्टार्स के बीच कुछ खटपट चल रही है। खबरों की मानें तो कृति और कार्तिक एक दूसरे से बात तक नहीं कर रहे हैं और इसके पीछे जो वजह है वो बहुत चौंकाने वाली है।

    एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, कृति और उनके करीबियों को ऐसा लग रहा था कि कार्तिक ‘लुका छुपी’ की सक्सेस का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे थे। कृति के करीबियों को ऐसा लग रहा था कि कार्तिक का मानना है कि फिल्म के हिट होने में उनका बहुत बड़ा हाथ है।

    जबकि कृति और फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर का इसमें कोई योगदान नहीं है। जबकि कृति सेनन भी फिल्म में लीड रोल में थीं। इसी वजह से दोनों के बीच धीरे-धीरे दोनों बातचीत बंद हो गई। अब दोनों की एक दूसरे के इतने अच्छे दोस्त नहीं हैं। लुका छुप्पी में कार्तिक आर्यन और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में थे।