Love Aaj Kal 2 में ऐसा होगा Kartik Aaryan का नया लुक, वीडियो हुआ LEAK
Kartik Aaryan New Look leaked कार्तिक आर्यन जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 में नजर आने वाले हैं। इससे पहले उनका नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
नई दिल्ली, जेएनएन। ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama) और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (Sonu Ke Titu Ki Sweety) और फिर 'लुका छुप्पी' (Luka Chuppi) में अपने हॉट लुक और एक्टिंग से लड़कियों के दिल की धड़कन बन चुके कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक बार फिर आपका दिल चुराने के लिए तैयार हैं। कार्तिक जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2’ (Love Aaj Kal 2) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) होंगी। दोनों अक्सर साथ में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
इसी बीच कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। वीडियो में कार्तिक किसी रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं। उन्होंने ब्लैक चैक शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है। लेकिन जो नोटिस करने वाली बात है वो ये है कि उन्होंने फ्रेंच दाढ़ी रखी हुई है। जबकि अबतक कार्तिक की जितनी भी तस्वीरें सामने आई हैं उनमें से किसी में उनको दाढ़ी में नहीं देखा गया है। इस बदले हुए लुक से अंदाजा लगाया जा रहा कि ‘लव आज कल टू’ में कार्तिक बीयर्ड लुक में भी नजर आ सकते हैं। उनका ये वीडियो स्टेशन पर मौजूद एक फैन ने अपने मोबाइल से शूट किया है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि लड़कियों में कार्तिक की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि वो जहां भी जाते हैं वहां उन्हें एक दो प्रपोजल मिल ही जाते हैं। इतना ही नहीं फिल्म में लीड रोल निभाने जा रहीं सारा खुद ये कई बार बता चुकी हैं कि वो कार्तिक को पसंद करती हैं। कई इंटरव्यू में सारा ने ये कुबूल किया है वो कार्तिक को डेट करना चाहती हैं। हालांकि कार्तिक ने इस बारे में कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन दोनों की जो तस्वीरें सामने आती हैं उनमें उनकी कैमिस्ट्री काफी नजर आती हैं। अब फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री कैसी होगी इसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।