Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love Aaj Kal 2 में ऐसा होगा Kartik Aaryan का नया लुक, वीडियो हुआ LEAK

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 02:39 PM (IST)

    Kartik Aaryan New Look leaked कार्तिक आर्यन जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 में नजर आने वाले हैं। इससे पहले उनका नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

    Love Aaj Kal 2 में ऐसा होगा Kartik Aaryan का नया लुक, वीडियो हुआ LEAK

    नई दिल्ली, जेएनएन। ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama) और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (Sonu Ke Titu Ki Sweety) और फिर 'लुका छुप्पी' (Luka Chuppi) में अपने हॉट लुक और एक्टिंग से लड़कियों के दिल की धड़कन बन चुके कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक बार फिर आपका दिल चुराने के लिए तैयार हैं। कार्तिक जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2’ (Love Aaj Kal 2) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) होंगी। दोनों अक्सर साथ में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। वीडियो में कार्तिक किसी रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं। उन्होंने ब्लैक चैक शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है। लेकिन जो नोटिस करने वाली बात है वो ये है कि उन्होंने फ्रेंच दाढ़ी रखी हुई है। जबकि अबतक कार्तिक की जितनी भी तस्वीरें सामने आई हैं उनमें से किसी में उनको दाढ़ी में नहीं देखा गया है। इस बदले हुए लुक से अंदाजा लगाया जा रहा कि ‘लव आज कल टू’ में कार्तिक बीयर्ड लुक में भी नजर आ सकते हैं। उनका ये वीडियो स्टेशन पर मौजूद एक फैन ने अपने मोबाइल से शूट किया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #kartikaaryan captured by one of my followers from Udaipur

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

    आपको बता दें कि लड़कियों में कार्तिक की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि वो जहां भी जाते हैं वहां उन्हें एक दो प्रपोजल मिल ही जाते हैं। इतना ही नहीं फिल्म में लीड रोल निभाने जा रहीं सारा खुद ये कई बार बता चुकी हैं कि वो कार्तिक को पसंद करती हैं। कई इंटरव्यू में सारा ने ये कुबूल किया है वो कार्तिक को डेट करना चाहती हैं। हालांकि कार्तिक ने इस बारे में कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन दोनों की जो तस्वीरें सामने आती हैं उनमें उनकी कैमिस्ट्री काफी नजर आती हैं। अब फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री कैसी होगी इसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Honored to embark on a journey with my Favourite #ImtiazAli’s Next with @saraalikhan95 💕 and @randeephooda releasing on 14th Feb, 2020 ❤️ #JioStudios @imtiazaliofficial #DineshVijan @reliance.entertainment @wearewsf @maddockfilms 📸 - @imtiazaliofficial ❤️ Aur ji haan, issi film ki shooting chalu hai 🙏🤫

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on