Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan : कार्तिक आर्यन के नए घर की तलाश हुई पूरी, 7.5 लाख महीने के किराए पर लिया शाहिद कपूर का घर

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 02:12 PM (IST)

    कई दिनों से नए घर की तलाश में जुटे कार्तिक आर्यन की तलाश अब पूरी हो चुकी है। एक्टर ने हाल ही में शाहिद के जुहू स्थित घर को तीन साल की लीज पर ले लिया है। इसके लिए हर महीने एक्टर को 7.50 लाख रुपए का किराया देना होगा।

    Hero Image
    Shahid Kapoor's house has been rented for 7.5 lakh per months by kartik aryan, file photo, picture credit- instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aaryan : कार्तिक आर्यन पिछले कई दिनों से अपने लिए नए घर की तलाश कर रहे थे, और अब लगता है एक्टर की तलाश पूरी हो गई है। खबरों की माने तो हाल ही में कार्तिक शाहिद कपूर के लग्जरी जुहू स्थित घर को देखने पहुंचे थे, और अब एक्टर ने इस घर को फाइनल कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद का घर किराए पर लिया

    जेप की डाट कॉम के हवाले से दी गई हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन कई दिनों से मुंबई में घर की तलाश में जुटे हुए हैं। ऐसे में एक्टर ने हाल ही में जुहू स्थित शाहिद कपूर का घर देखा था। जो एक्टर को पसंद आ गया है और कार्तिक ने इस लग्जरी घर को किराए पर ले लिया है।

    3 साल की लीज पर लिया घर

    कार्तिक ने ये घर 3 साल की लीज पर लिया है। एक्टर ने इसके लिए 45 लाख रुपए का डिपॉजिट दिया है। ऐसे में हर महीने एक्टर को 7 लाख 50 हजार रुपए का किराया देना होगा। समझौते के अनुसार ये किराया हर साल बढ़ेगा और इस तरह एक्टर को दूसरे साल 8.2 लाख रुपए और तीसरे साल 8.58 लाख रुपए का किराया देना होगा। बता दें कि शाहिद कपूर का ये शानदार अपार्टमेंट 3.681 वर्ग फुट में फैला है। इसमें 2 कार पार्किंग स्लॉट हैं। खबरों के मुताबिक, कार्तिक की मां माला तिवारी और शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने स्टांप ड्यूटी और लीज रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का काम किया है।

    पहले इसी अपार्टमेंट में पत्नी के साथ रहते थे शाहिद

    बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा कपूर हाल ही में प्रभादेवी स्थित अपने आलिशान डुप्लेक्स में शिफ्ट हुए हैं। कपल ने 2018 में ये घर 55.60 करोड़ रुपए में खरीदा था। खबरों के अनुसार, थ्री सिक्सटी वेस्ट के साउथ विंग में ये अपार्टमेंट 8,625 वर्ग फुट में फैला है। वहीं कार्तिक की बात करें तो एक्टर पहले 459 वर्ग फुट के अपार्टमेंट में रहते थे, जिसे उन्होंने 2019 में 1.60 करोड़ रुपए में लिया था।

    ये भी पढ़ें: 2023 Bollywood Releases: पठान, टाइगर 3, फुकरे 3... 2023 में कैसा होगा शाहरुख से लेकर सलमान तक का फिल्मी लक

    ये भी पढ़ें: Kartik Aryan: बर्थडे पर कार्तिक आर्यन ने मां को किया विश, लिखा- 'आप मेरी क्वीन हो'