Kartik Aaryan Fan Proposed Him: जब सारा अली खान के रुमर्ड बॉयफ्रेंड को कर दिया फैन ने प्रपोज
Kartik Aaryan Fan Proposed Him यह फैन अपने पसंदीदा कलाकार से मिलने के उत्साह को नहीं रोक पाई और कार्तिक को प्रपोज कर दिया।
नई दिल्ली, जेएनएनl कार्तिक आर्यन की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैंl इसमें कार्तिक की एक फैन उनकी एक झलक पाने के लिए उसके घर के बाहर इंतजार कर रही थी। महिला फैन ने न केवल कार्तिक को मिलने पर बधाई दी बल्कि कार्तिक को प्रपोज करने के लिए अपने घुटनों पर बैठ गई।
फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन की बड़ी संख्या में महिलाओं में फैन फॉलोइंग है। कार्तिक आर्यन का विनम्र स्वभाव लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता हैl प्रशंसकों को उनका अभिनय भी बहुत भाता हैl
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन के फैन्स का दीवानापन एक बार फिर बाहर आया हैl कार्तिक की यह फैन उनके घर के बाहर लंबे समय से प्रतीक्षा कर रही थी और जैसे ही कार्तिक आर्यन गेट से बाहर आएl यह फैन अपने पसंदीदा कलाकार से मिलने के उत्साह को नहीं रोक पाई और कार्तिक को प्रपोज कर दिया। यह बात वहां खड़े दर्शकों को चकित कर गई और लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह तस्वीर अब इंटरनेट पर भी धूम मचा रही है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उन्हें कभी कोई गुलाब दे जाता है तो कभी कोई गाल खींच लेता हैl कार्तिक आर्यन को ऐसे कई दीवानापन का सामना करना पड़ा है। कार्तिक की यह दीवानी फैन की जो तस्वीर सामने आई है वह हैरान कर देने वाली है।
'लुका चुप्पी' फिल्म के अभिनेता भी अपने फैन के पत्री दयालु और उदार रहे। कार्तिक ने उस फैन के साथ सेल्फी भी लीl कार्तिक अपनी अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की अहम भूमिका हैं।
इसके अलावा कार्तिक आर्यन इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' की अगली कड़ी में भी सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे।
फोटो क्रेडिट - kartikaaryan.arabc instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।