Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan Fan Proposed Him: जब सारा अली खान के रुमर्ड बॉयफ्रेंड को कर दिया फैन ने प्रपोज

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2019 04:58 PM (IST)

    Kartik Aaryan Fan Proposed Him यह फैन अपने पसंदीदा कलाकार से मिलने के उत्साह को नहीं रोक पाई और कार्तिक को प्रपोज कर दिया।

    Kartik Aaryan Fan Proposed Him: जब सारा अली खान के रुमर्ड बॉयफ्रेंड को कर दिया फैन ने प्रपोज

    नई दिल्ली, जेएनएनl कार्तिक आर्यन की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैंl इसमें कार्तिक की एक फैन उनकी एक झलक पाने के लिए उसके घर के बाहर इंतजार कर रही थी। महिला फैन ने न केवल कार्तिक को मिलने पर बधाई दी बल्कि कार्तिक को प्रपोज करने के लिए अपने घुटनों पर बैठ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन की बड़ी संख्या में महिलाओं में फैन फॉलोइंग है। कार्तिक आर्यन का विनम्र स्वभाव लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता हैl प्रशंसकों को उनका अभिनय भी बहुत भाता हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @kartikaaryan with a fan ... so lucky 🍀😭😭😭 . كارتيك اريان مع فان ... الفان كثير محظوظه😭🍀 #kartikaaryan #kartikaaryanupdates #kartikaaryanforever #kartikaaryanfans #kartikaryan #guddu #lukkachuppi #sonukititukisweety #sktks #bollywood #bollywoodmemes #bollywoodmemes #bollywoodcinema #bollywoodstylefile #handsome #bollywoodactors #bollywoodmovies #kartikaaryanhq #poselikekartikaryan #kartikaassyifapaytren #kartikaaryanmerijaan #kartikaaryanupdates #kartikaaryan_love #instagram #poselikekartikaaryan #instalove #patipatniaurwoh #ananyapandey #bhumipednekar #fan

    A post shared by 22/11/1990 💕 (@kartikaaryan.arabc) on

    कार्तिक आर्यन के फैन्स का दीवानापन एक बार फिर बाहर आया हैl कार्तिक की यह फैन उनके घर के बाहर लंबे समय से प्रतीक्षा कर रही थी और जैसे ही कार्तिक आर्यन गेट से बाहर आएl यह फैन अपने पसंदीदा कलाकार से मिलने के उत्साह को नहीं रोक पाई और कार्तिक को प्रपोज कर दिया। यह बात वहां खड़े दर्शकों को चकित कर गई और लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह तस्वीर अब इंटरनेट पर भी धूम मचा रही है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Heartthrob with fans 😍😍😍 @kartikaaryan ❤ . . #kartikaryan #poselikekartikaaryan #followforfollowback #likeforlikes #heartthrob #bolywoodlive #fans #selfie #kartikaaryan

    A post shared by KARTIK AARYAN 👑 (@kartikaaryan__universe) on

    गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उन्हें कभी कोई गुलाब दे जाता है तो कभी कोई गाल खींच लेता हैl कार्तिक आर्यन को ऐसे कई दीवानापन का सामना करना पड़ा है। कार्तिक की यह दीवानी फैन की जो तस्वीर सामने आई है वह हैरान कर देने वाली है।

    'लुका चुप्पी' फिल्म के अभिनेता भी अपने फैन के पत्री दयालु और उदार रहे। कार्तिक ने उस फैन के साथ सेल्फी भी लीl कार्तिक अपनी अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की अहम भूमिका हैं।

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra On Dada Saheb Phalke Award 2019: प्रियंका चोपड़ा ने कहा- अमिताभ बच्चन पर लिखी जानी चाहिए किताब

    इसके अलावा कार्तिक आर्यन इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' की अगली कड़ी में भी सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे। 

    फोटो क्रेडिट - kartikaaryan.arabc instagram 

    comedy show banner
    comedy show banner