Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra On Dada Saheb Phalke Award 2019: प्रियंका चोपड़ा ने कहा- अमिताभ बच्चन पर लिखी जानी चाहिए किताब

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2019 04:04 PM (IST)

    Priyanka Chopra On Dada Saheb Phalke Award 2019 अमिताभ बच्चन के साथ प्रियंका चोपड़ा ने वक्त – द रेस अगेंस्ट टाइम और गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसी फिल्मों में काम किया थाl

    Priyanka Chopra On Dada Saheb Phalke Award 2019: प्रियंका चोपड़ा ने कहा- अमिताभ बच्चन पर लिखी जानी चाहिए किताब

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म द स्काई इज पिंक के लिए पत्रकारों से हुई विशेष बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि वह चाहती है कि अमिताभ बच्चन के प्रोफेशनालिस्म और व्यक्तित्व पर एक पुस्तक लिखी जानी चाहिएl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा कहती है, ‘अमित जी लीजेंड हैl फिल्म इंडस्ट्री में जो भी आता हैl वह उनके साथ काम करना चाहता है या उनसे मिलना चाहता है या उनकी नकल करता हैl उनके प्रोफेशनालिस्म और व्यक्तित्व पर किताब लिखी जानी चाहिएl उन्होंने जिस प्रकार की भूमिकाएं निभाई है, वह उन्हें इस अवार्ड के लिए उपयुक्त बनाते हैl मुझे यह समझ में नहीं आ रहा कि उन्हें यह पुरस्कार अब क्यों मिला हैl उन्हें यह पुरस्कार बहुत पहले मिल जाना चाहिए थाl पता नहीं क्यों लोगों को इतना समय लगाl’

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #OOTD 1, #TheSkyIsPink promotions! In theatres Oct 11.

    A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

    प्रियंका चोपड़ा ने आगे यह भी कहा, 'इस पुरस्कार के सबसे ज्यादा लायक उम्मीदवार अमित जी ही हैl इसके अलावा और भी कोई पुरस्कार है तो वह भी अमित जी को ही मिलना चाहिएl मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि मेरी फिल्म उनके जन्मदिन के अवसर पर ही रिलीज हो रही हैl इसके चलते हमारे लिए दोहरी ख़ुशी का मौका हैl प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा के अलावा जायरा वसीम और फरहान अख्तर की अहम भूमिका हैl

    इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया हैl अमिताभ बच्चन के साथ प्रियंका चोपड़ा ने वक्त – द रेस अगेंस्ट टाइम और गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसी फिल्मों में काम किया थाl हाल ही में अमिताभ बच्चन का भारत सरकार ने दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स के लिए से चयन किया हैंl

    यह भी पढ़ें: Veena Malik Commented On Kashmir: पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक की एक बार फिर ना'पाक' हरकत

    अमिताभ बच्चन ने इस बात पर सोशल मीडिया पर हर्ष भी जताया और सभी की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार भी व्यक्त कियाl अमिताभ बच्चन को इसके पहले और भी कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका हैl

    फोटो क्रेडिट - प्रियंका चोपड़ा instagram