Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandu Champion: 'इस रसमलाई का स्वाद जीत जैसा', Kartik Aaryan ने एक साल बाद चखी मिठाई, वीडियो वायरल

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 31 Jan 2024 09:28 PM (IST)

    Kartik Aaryan Video कार्तिक आर्यन का नाम मौजूदा समय में आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर कार्तिक का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह करीब एक साल बाद मिठाई खाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कार्तिक ने चंदू चैंपियन की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन का लेटेस्ट वीडियो आया सामने (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kartik Aaryan Chandu Champion: फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद से फैंस के दिलों पर राज करने वाले कलाकार कार्तिक आर्यन आने वाले समय में चंदू चैंपियन मूवी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन सलमान खान की सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसके करीब एक साल बाद कार्तिक आर्यन मिठाई का स्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ कार्तिक आर्यन ने फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग पर बड़ा अपडेट दिया है। 

    एक साल बाद कार्तिक आर्यन ने खाई मिठाई

    बुधवार को कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चंदू चैंपियन के डायरेक्टर कबीर खान उन्हें रसमलाई खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-  

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    इस एक रसमलाई का स्वाद किसी जीत से कम नहीं है। पूरे एक साल बाद सुगर को नहीं चखा है। इस दौरान गहन तैयारी और 8 महीने में दुनियाभर में अलग-अलग जाकर चंदू चैंपियन के लिए दिन-रात शूटिंग की यात्रा आज समाप्त हुई है। मेरी फेवरेट रसमलाई का स्वाद अधिक मीठा नहीं सकता है, क्योंकि मुझे उस शख्स ने खिलाया है, जिसने मुझे ये चुनौतीपूर्ण रास्ता दिया है। आप एक प्रेरणा हैं सर कबीर खान 

    इस तरह से कार्तिक आर्यन ने एक साल बाद स्वीट खाने और चंदू चैंपियन की शूटिंग पूरी होने को लेकर ताजा अपडेट दिया है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर कार्तिक का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। 

    कब रिलीज होगी चंदू चैंपियन 

    फिल्म सत्य प्रेम की कथा की सफलता के बाद से कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्म चंदू का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर करें इस मूवी की रिलीज डेट की तरफ तो ये 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan के बॉडीगार्ड हुए एक्सीडेंट का शिकार, एक्टर ने की हर संभव मदद, अस्पताल में भी रखा ख्याल