Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan के बॉडीगार्ड हुए एक्सीडेंट का शिकार, एक्टर ने की हर संभव मदद, अस्पताल में भी रखा ख्याल

    Updated: Sun, 28 Jan 2024 09:45 AM (IST)

    कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर माने जाते हैं। सोशल मीडिया पर वह तगड़ी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करते हैं। कार्तिक न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। मगर इस बार एक्टर किसी और वजह से चर्चा में हैं। उन्हें लेकर एक ऐसी बात सामने आई है जिससे फैंस उनकी तारीफ कर रही है।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन अपने बॉडीगार्ड के साथ (लेफ्ट)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bollywood Actor Kartik Aaryan: इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं, लेकिन रिलेशन्स को लेकर कार्तिक का नाम किसी न किसी के साथ जुड़ता रहता है। इसके अलावा एक्टर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। कार्तिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के अलावा इस बात को लेकर चर्चा में कार्तिक

    'चंदू चैंपियन' को लेकर लाइमलाइट बटोर रहे कार्तिक आर्यन अपनी दरियादिली को लेकर चर्चा में हैं। ग्लैमरस लाइफस्टाइल जीने वाले कार्तिक का एक दयालु पक्ष भी है। एक्टर अपनी फैमिली से क्लोज बॉन्ड तो शेयर करते ही हैं, अपने स्टाफ का भी खास ख्याल रखते हैं। इसकी एक बानगी तब देखने को मिली, जब कार्तिक के बॉडीगार्ड का एक्सीडेंट हो गया।

    बॉडीगार्ड का हुआ एक्सीडेंट

    पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक के बॉडीगार्ड की कार का एक्सीडेंट हो गया और एक्टर उसकी मदद से झटपट जा पहुंचे। एक्सीडेंट की वजह से बॉडीगार्ड को चोटे आईं, जिसके लिए बांद्रा के हिंदुजा अस्पताल में तत्काल ले जाने की जरूरत थी। अपने स्टाफ के साथ अच्छा रिलेशन रखने के लिए मशहूर कार्तिक ने ध्यान रखा कि उनकी तरफ से बॉडीगार्ड को किसी तरह की परेशानी न हो।

    रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कार्तिक न केवल रोजाना अपने बॉडीगार्ड से मिलते थे, बल्कि उनके साथ क्वॉलिटी टाइम भी बिताते थे और हर संभव तरीके से उसकी मदद करते थे। फिलहाल उनके बॉडीगार्ड को छुट्टी दे दी गई है और वह घर लौट चुके हैं।

    कार्तिक आयर्न वर्कफ्रंट

    एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो फैंस उन्हें 'चंदू चैंपियन' के अलावा 'आशिकी 3' में भी देखेंगे। हालांकि, इस फिल्म को लेकर लीड एक्टर के अलावा और किसी बात की जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा कार्तिक की झोली में 'भूल भुलैया 3' भी है।

    यह भी पढ़ें: Box Office Collection: 'फाइटर' की आंधी में भी 'हनु मैन' ने दिखाया दम, महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' की हुई ये हालत