Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan से मिलने पहुंचा ये जबरा फैन, साइकिल से 1100 किलोमीटर का सफर किया तय

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sun, 11 Feb 2024 12:49 PM (IST)

    Kartik Aaryan Video सेलेब्स के प्रति फैंस के दिवानगी जगजाहिर है। इस मामले में अब एक्टर कार्तिक आर्यन का एक नया फैन सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन का एक जबरा फैन झांसी से 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर सुपरस्टार से मिलने मुंबई पहुंच गया है। कार्तिक भी इस क्रेजी फैन से मिलते हुए नजर आए हैं।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन का जबरा फैन एक्टर से मिलने पहुंचा (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kartik Aaryan Fan Jhansi: फैंस को सेलेब्स की जान माना जाता है। अपने पंसदीदा कलाकार के लिए फैंस की दिवानगी के कई किस्से हमने सुन रख रहे हैं। लेकिन फिलहाल एक ऐसे जबरा फैन का मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है और वह फैन चंदू चैंपियन मूवी कलाकार कार्तिक आर्यन का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक का ये प्रशंसक उनसे मिलने के लिए 1100 किलोमीटर चलाकर माया नगरी मुंबई आ पहुंचा और एक्टर से मुलाकात की है। इस मामले का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

    कार्तिक आर्यन का जबरा फैन

    हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 से हर किसी के दिल पर राज करने वाले कार्तिक आर्यन के चाहने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। ऐसे में फिलहाल जो कार्तिक का फैन सामने आया है, उसने अभिनेता के लिए अपने प्यार और दिवानगी से हर किसी को शॉक्ड कर दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    सेलेब्स फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आपको कार्तिक आर्यन का ये जबरा फैन नजर आ जाएगा, जो उत्तर प्रदेश के झांसी से करीब 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपने पसंदीदी कलाकार कार्तिक आर्यन से मिलने उनके घर मुंबई पहुंचा है। लगभग 9 दिन में इस प्रशंसक ने झांसी से मुंबई तक का सफर पूरा किया है।

    जैसे ही कार्तिक को इस मामले की जानकारी मिली, वह तुरंत अपने घर के बाहर आए और अपने इस डाई-हार्ड फैन से मिले। इस दौरान एक्टर ने उससे हाथ भी मिलया और गले लगाया। सोशल मीडिया कार्तिक और उनके फैन का ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। 

    इस मूवी में नजर आएंगे कार्तिक 

    पति पत्नी और वो, सत्य प्रेम की कथा और भूल भुलैया 2 जैसी मूवी से फैंस का मनोरंजन करने वाले कार्तिक आर्यन आने वाले समय में फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आएंगे। इस मूवी का डायरेक्शन हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर कबीर खान कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Chandu Champion: 'इस रसमलाई का स्वाद जीत जैसा', Kartik Aaryan ने एक साल बाद चखी मिठाई, वीडियो वायरल