Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dance India Dance: 12 वर्ष की उम्र से Karisma Kapoor रही हैं Govinda की फैन, ऐसे बनी हिट जोड़ी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jul 2019 07:23 PM (IST)

    Karisma Kapoor ने आगे यह भी बताया कि वह अपने आपको भाग्यशाली मानती है कि उन्हें कई फिल्मों में अभिनेता Govinda के साथ काम करने का अवसर मिलाl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Dance India Dance: 12 वर्ष की उम्र से Karisma Kapoor रही हैं Govinda की फैन, ऐसे बनी हिट जोड़ी

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और गोविंदा (Govinda) की जोड़ी ने दर्शकों को कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैंl हाल ही में डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) के सेट पर करिश्मा ने इस बात का खुलासा किया कि वह गोविंदा की फैन तब से रही हैं, जब वह मात्र 12 वर्ष की थींl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए इस बारे में आगे बताते हुए कहा कि वह 12 या 13 वर्ष की थीं, जब उन्होंने गोविंदा को मुंबई के षड्मुखानंद हॉल में डांस करते हुए देखा थाl इसके बाद वह गोविंदा की बहुत फैन बन गईंl इस शो में गोविंदा फिल्म अभिनेत्री नीलम के साथ लाइव शो करनेवाले थे और उन्होंने गोविंदा का यह शो देखने के लिए पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और मां (Babita) से जिद भी की थीl

    करिश्मा कपूर ने यह भी कहा कि जब स्टेज पर गोविंदा डांस कर रहे थे, तब वह लगातार तालियां बजाए जा रही थीl करिश्मा कपूर ने आगे यह भी बताया कि वह अपने आपको भाग्यशाली मानती है कि उन्हें कई फिल्मों में अभिनेता गोविंदा के साथ काम करने का अवसर मिलाl

    यह भी पढ़ें: Ranveer Singh के बाद रैपर बने Nawazuddin Siddiqui, 'Bole Chudiyan' में गाया गाना

    इस मौके पर करिश्मा कपूर ने यह भी बताया कि जब वह गोविंदा के साथ काम करती थी तो डांस करते समय गोविंदा उनसे कहा करते थे कि गाने पर फील के साथ डांस करेंl इससे गाना और शानदार बनता है और वह ऐसा ही करती थीl इसके चलते उनकी और गोविंदा की जोड़ी को कई फिल्मों में लोगों ने पसंद किया हैंl