Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Singh के बाद रैपर बने Nawazuddin Siddiqui, 'Bole Chudiyan' में गाया गाना

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jul 2019 06:04 PM (IST)

    Bole Chudiyan में Nawazuddin Siddiqui एक चूड़ी बेचने वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगेl जो बाद में एक चूड़ी बनाने वाले कारखाने का मालिक बन जाता हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ranveer Singh के बाद रैपर बने Nawazuddin Siddiqui, 'Bole Chudiyan' में गाया गाना

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने फिल्म बोले चूड़ियां (Bole Chudiyan) के लिए देसी अंदाज में एक रैप सांग रिकॉर्ड किया हैl इसकी एक झलक हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैंl इस गाने के बोल स्वैगी चूड़ियां होंगेl यह पहली बार होगा जब नवाजुद्दीन सिद्धिकी किसी फिल्म के लिए बतौर गायक अपनी आवाज दे रहे होंगेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म बोले चूड़ियां में नवाजुद्दीन सिद्धिकी एक चूड़ी बेचने वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगेl जो बाद में एक चूड़ी बनाने वाले कारखाने का मालिक बन जाता हैंl

    इस गाने की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने लिखा,’मैं अपने पहले रैप सांग को शेयर कर उत्साहित हूंl इस गाने में मेरे अलावा तमन्ना भाटिया भी होंगीl इस फिल्म का निर्देशन शमस सिद्धिकी करनेवाले हैंl इसके लिए मैं टीम का आभार व्यक्त करता हूंl'

    इस गाने को कुमार ने लिखा हैl वहीं इस गाने को सनी और इंदर बावरा ने संगीतबद्ध किया हैl इस गाने के टीजर पर एक वीडियो बनाया गया हैl इसमें तमन्ना भाटिया और नवाजुद्दीन सिद्धिकी भी नजर आ रही हैंl दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक हैंl अभिनेता बनने के बाद गाना गाने वाले कलाकारों में अब नवाजुद्दीन सिद्धिकी का भी नाम जुड़ गया हैंl

    यह भी पढ़ें: Sameera Reddy ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता

    इसके पहले अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, सलमान खान जैसे कई कलाकार गायिकी में हाथ आजमा चुके हैंl इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्धिकी के अलावा तमन्ना भाटिया और अनुराग कश्यप की भी अहम भूमिका हैंl इस फिल्म की शूटिंग 25 जुलाई से राजस्थान में शुरू होगीl