Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालों बाद Karisma Kapoor ने रैंप पर बिखेरा फैशन का जलवा, सबा आजाद-कल्कि कोचलिन भी संग आईं नजर

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 11:37 PM (IST)

    बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma kapoor) बेशक फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन आए दिन किसी न किसी वजह से करिश्मा का नाम लाइमलाइट बटोरता रहता है। राजा हिंदुस्तानी फिल्म फेम करिश्मा कपूर की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान करिश्मा के साथ एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और सबा आजाद (Saba Azad) भी दिखाई दी हैं।

    Hero Image
    करिश्मा कपूर संग कल्कि ने रैंप पर ढहाया कहर (Photo Credit-Pallav Paliwal)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Karisma Kapoor Latest Pics: 90 के दशक में अपनी शानदार अदाकारी से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को भला कौन भूल सकता है। मौजूदा समय में करिश्मा फिल्मी दुनिया में इतनी एक्टिव नहीं हैं, लेकिन आए दिन किसी न किसी वजह से 'राजा बाबू' फिल्म अदाकारा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच करिश्मा कपूर की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह लंबे समय बाद रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरती हुईं नजर आ रही हैं। करिश्मा के अलावा एक्ट्रेसेज कल्कि कोचलिन और सबा आजाद (Saba Azad) भी इस मौके पर दिखाई दी हैं।

    रैंप वॉक करती दिखीं करिश्मा कपूर

    कपूर खानदान की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से 90 के दशक में 'राजा बाबू, राजा हिंदुस्तानी, अनाड़ी और जीत' जैसी कई फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों पर राज किया। आलम ये है कि अब जब करिश्मा सिनेमा जगत से दूरी बनाए हुए हैं, उसके बावजूद फैंस उनकी एक झलक के लिए तरसते हैं।

    इस बीच फेमस सेलेब्स फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने करिश्मा कपूर की कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि स्टाइलिश आउटफिट और हेयर स्टाइल में करिश्मा रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। करिश्मा की इन तस्वीरों उनका लुक हद से ज्यादा गॉर्जियस लग रहा है,इन फोटो पर से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Khufiya: संस्कारी छवि तोड़ वामिका गब्बी हुईं बोल्ड, 'खुफिया' में इंटीमेट सीन्स से मचाई सनसनी

    इतना ही नहीं करिश्मा के चाहने वालें भी काफी वक्त बाद उन्हें रैंप वॉक करते देखे एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर की ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटो वायरल भी हो रही हैं।

    करिश्मा के अलावा सबा और कल्कि ने ढहाया कहर

    दरअसल करिश्मा कपूर के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद और कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने लेकमी फैशन वीक में हिस्सा लिया है।

    इन तीनों एक्ट्रेसेज की ये लेटेस्ट तस्वीरें इसी इवेंट के दौरान की हैं। करिश्मा के अलावा ऊपर दी गईं फोटो में 'देव डी' मूवी फेम एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और सबा आजाद रैंप वॉक कर महफिल लूटती नजर आ रही हैं।

    ये भी पढ़ें- इतना बदल गया है सलमान खान की इस हीरोइन का लुक, कभी ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने से बटोरीं सुर्खियां