Khufiya: संस्कारी छवि तोड़ वामिका गब्बी हुईं बोल्ड, 'खुफिया' में इंटीमेट सीन्स से मचाई सनसनी
Wamiqa Gabbi In Khufiya बी टाउन एक्ट्रेस वामिका गब्बी हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्मखुफिया में नजर आई हैं। इस स्पाई थ्रिलर में वामिका ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी की ध्यान खींचा है लेकिन इससे कहीं ज्यादा वामिका ने फिल्म में अपने इंटीमेट सीन्स के जरिए सनसनी मचा दी है। जिसके चलते वामिका के नाम की काफी चर्चा हो रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Wamiqa Gabbi In Khufiya: हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की ओटीटी फिल्म 'खुफिया' रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी ने अपनी शानदार अदाकारी की छाप छोड़ी है। लेकिन वामिका ने अदाकारी के अलावा बोल्डनेस से भी 'खुफिया' में आग लगाई है।
आलम ये है कि संस्कारी छवि तोड़ वामिका ने 'खुफिया' में एक अलग अंदाज अपनाया है, जिसके चलते एक्ट्रेस के नाम की काफी चर्चा हो रही है।
'खुफिया' में दिखा वामिका का हॉट अवतार
यूं तो वामिका गब्बी का नाम अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए काफी जाना जाता है। लेकिन 'खुफिया' में जिस तरह से वामिका ने रंग बदला है, उसे देखकर हर किसी को हैरानी हो रही है। फिल्म में कई ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं, जिनमें वामिका गब्बी ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं।
इन तस्वीरों के जरिए आप इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। इतना ही नहीं रियल लाइफ में वामिका कितनी ब्यूटीफुल हैं, उसकी गवाही एक्ट्रेस की ये शानदार तस्वीरें दे रही हैं। 'खुफिया' में बोल्ड अंदाज के अलावा वामिका ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है।
मूवी में वामिका ने रॉ अफसर रवि मोहन यानी अली फजल की पत्नी चारू का किरदार अदा किया है। 'खुफिया' में वामिका का रोल कितना अहम है, उसके लिए आपको एक्ट्रेस की ये नेटफ्लिक्स फिल्म एक बार जरूर देखना चाहिए।
विशाल भारद्वाज के साथ वामिका की चौथा प्रोजेक्ट
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ वामिका गब्बी की 'खुफिया' चौथा प्रोजेक्ट है। इससे पहले बतौर एक्ट्रेस वामिका विशाल की हाल ही में रिलीज हुई 'चार्ली चोपड़ा एंड मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली, मुंबई ड्रैगन-मॉर्डन लव मुंबई और शॉर्ट फिल्म फुरसत' में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं।
ओटीटी का फेमस फेस बन चुकी हैं वामिका
शाहिद कपूर की फिल्म 'जब भी मेट' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आने वालीं वामिका मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म का जाना-माना चेहरा बन गई हैं। इस दौरान वामिका ने ओटीटी पर 'ग्रहण, जुबली, पंजाबी फिल्म कल्ली जोटा और दिल दियां गल्ला' जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में शानदार एक्टिंग से वाहवाही लूटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।