'बहुत दर्द में...' Ragini MMS एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा का हुआ भयानक एक्सिडेंट, चलती ट्रेन से कूद पड़ी अभिनेत्री
अभिनेत्री करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) बुधवार को एक दुर्घटना का शिकार हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि मुंबई लोकल ट्रेन से चर्चगेट जाते समय वह चलती ट्रेन से कूद गईं जिससे उन्हें चोटें आईं। अभिनेत्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एक्ट्रेस की दोस्त ने उनकी तस्वीर भी शेयर की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रागिनी एमएमएस रिटर्न्स (Raagini MMS), प्यार का पंचनामा 2, उजड़ा चमन और हम में अपने अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) बुधवार को एक दुर्घटना का शिकार हो गईं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई उस घटना के बारे में बताया जिससे वो बुरी तरह घबरा गईं।
ट्रेन से कूद गईं एक्ट्रेस
करिश्मा ने बताया कि वह मुंबई की लोकल ट्रेन से चर्चगेट जा रही थीं और अचानक चलती ट्रेन से कूद गईं। अभिनेत्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। करिश्मा ने अपने नोट में लिखा, "कल, चर्चगेट में एक शूटिंग के लिए जाते समय, मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने का फैसला किया। जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी,ट्रेन की स्पीड बढ़ने लगी और मैंने देखा कि मेरे दोस्त उसे पकड़ नहीं पा रहे हैं। डर के मारे, मैं कूद गई और दुर्भाग्य से मैं पीठ के बल गिर गई, जिसी वजह से मेरे सिर में काफी चोट आई है।
यह भी पढ़ें- Karishma Sharma And Vivaan Shah Breakup: दो साल बाद इस वजह से एक-दूसरे से अलग हुए विवान शाह और करिश्मा शर्मा
एक्ट्रेस की पीठ में लगी चोट
उन्होंने आगे लिखा, "मेरी पीठ में चोट लग गई है, मेरा सिर सूज गया है और मेरे शरीर पर चोट के निशान हैं। डॉक्टरों ने एमआरआई करवाने की सलाह दी है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि सिर की चोट गंभीर नहीं है, मुझे एक दिन के लिए निगरानी में रखा है। मुझे कल से दर्द हो रहा है, लेकिन मैं मज़बूत बनी हुई हूं। कृपया मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और मुझे अपना प्यार भेजें - यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
डॉक्टर अभी पता लगा रहे हैं
करिश्मा के एक दोस्त ने अस्पताल से उनकी फोटो शेयर की और कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि एक्ट्रेस के साथ ऐसा हुआ है। उन्होंने लिखा, "यकीन नहीं हो रहा कि ये हुआ है... मेरी दोस्त ट्रेन से गिर गई। उसे कुछ भी याद नहीं है। हमने उसे जमीन पर पड़ा पाया और उसे तुरंत यहां लाए। डॉक्टर अभी भी स्थिति का पता लगा रहे हैं। कृपया उसे अपनी दुआओं में याद रखें। जल्दी ठीक हो जाओ बेब।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।