करीना कपूर नहीं थी ' जब वी मेट' की फर्स्ट च्वॉयस , इस हीरोइन ने किया खुलासा
भूमिका बताती है ' मैं ' जब वी मेट ' कहकर जब सिनेमाघर से बाहर निकली तो पहले मुझे काफी अफसोस हो रहा था कि मैंने फिल्म क्यों नहीं की।
मुंबई। इम्तियाज अली की शाहिद कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म ' जब वी मेट ' में करीना कपूर के गीत ढिल्लन के किरदार को आज भी लोग याद रखते हैं लेकिन करीना कपूर असल में फिल्म की फर्स्ट चॉयस थी ही नहीं।
ये खुलासा किया है भूमिका चावला ने। भूमिका बताती हैं "इम्तियाज़ अली की फिल्म 'जब वी मेट' की सबसे पहली हिरोईन वो थीं और उनके साथ हीरो थे बॉबी देओल। फिल्म को पहले एचएमवी वाले बनाने वाले थे लेकिन उनकी बात नहीं बनी और 'जब वी मेट' को नए प्रोड्यूसर मिल गए। इस बीच किसी वजह से बॉबी देओल फिल्म से बाहर हो गए और जब उनकी शाहिद कपूर के साथ जोड़ी बनी तो वो भी निजी कारण से फिल्म से हट गई थी।" भूमिका के मुतबिक इसके बाद शाहिद की जोड़ी आयेशा टाकिया के साथ बनाई गई लेकिन इस जोड़ी को भी अड़चन आ गई जिसके बाद करीना कपूर का नाम फाइनल हुआ था। 'जब वी मेट' के बारे में अपनी यादें ताज़ा करते हुए भूमिका ने बताया कि फिल्म का टाइटल तीन से चार बार बदला गया था। सबसे पहले टाइटल 'ट्रेन' था , बाद में फिर से नाम बदला और 'गीत' रखा गया लेकिन आखिरकार सबकी सहमति 'जब वी मेट' पर आ कर ख़त्म हुई।
' होटल में नौकरी करने' कंगना रनौत गई अमरीका !
भूमिका बताती है ' मैं ' जब वी मेट ' कहकर जब सिनेमाघर से बाहर निकली तो पहले मुझे काफी अफसोस हो रहा था कि मैंने फिल्म क्यों नहीं की। आज भी फिल्म छोड़ने का अफ़सोस होता है लेकिन इस बात की तसल्ली और ख़ुशी है कि गीत के किरदार को जितने अच्छे से करीना ने निभाया था मैं कभी भी नहीं निभा पाती। शायद कोई और हिरोईन भी नहीं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।