Kareena Kapoor ने अपनी आगामी फिल्म से पहला लुक किया जारी, कही ये बात
Kareena Kapoor New Film करीना कपूर ने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती है जो काफी पसंद की जाती है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kareena Kapoor New Film: करीना कपूर ने अपनी आगामी फिल्म से जुड़ा पहला लुक शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'पहला दिन, फिल्म नंबर 67वां या 68वां, चलो दोस्तों यह करते हैं।' इसके अलावा उन्होंने इसे एकता कपूर, बालाजी मोशन पिक्चर्स, हंसल मेहता और मुकेश छाबड़ा को हैश टैग किया है। तस्वीरों में करीना कपूर एक बैग लेकर एक घर के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं। वह गुस्से से कैमरे की ओर देख रही है।
करीना कपूर यह भूल गई है कि यह उनकी कौन सी फिल्म है
हाल ही में करीना कपूर ने अपने मेकअप रूम से एक बीटीएस वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी थी। फोटो पर किए गए कमेंट को देखकर ऐसा लगता है कि करीना कपूर यह भूल गई है कि यह उनकी कौन सी फिल्म है। बहरहाल इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने कर रही है।
यह भी पढ़ें: Anjali Arora Trolled: अंजलि अरोड़ा ने नया वीडियो किया रिलीज, ट्रोल ने कहा- एमएमएस वाला बेड...
एकता कपूर और करीना कपूर का यह साथ किया हुआ दूसरा प्रोजेक्ट है
एकता कपूर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'करीना कपूर के साथ दूसरा प्रोजेक्ट। आगे भी कई आएंगे। यह मेरे लिए खास है।' एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है, 'एक किलर थ्रिलर की तरह लग रहा है। एकता कपूर और करीना कपूर का यह साथ किया हुआ दूसरा प्रोजेक्ट है। इसके पहले दोनों वीरे दी वेडिंग में साथ काम कर चुके हैं।
एकता कपूर ने करीना कपूर की सराहना की थी
एकता कपूर ने एक वक्तव्य में कहा था, 'करीना कपूर बहुत ही डायनेमिक कंबीनेशन है। उनमें स्टार पॉवर और प्रतिभा दोनों है। हमने पिछली बार वीरे दी वेडिंग में काम किया था जो कि उनका द्वारा की गई बहुत ही अच्छी फिल्म थी। मुझे उनके साथ काम करके मजा आ रहा है। हंसल मेहता भी एक अच्छे निर्देशक हैं।' यह फिल्म एक रियल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित है और इसकी शूटिंग शुरू हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।