Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor के कहने पर फरदीन खान को मिली थी ये फिल्म, एक्टर ने 20 साल बाद कहा - शुक्रिया

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 02:07 PM (IST)

    काफी लंबे समय से एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) फिल्मी पर्दे से गायब थे। 14 साल के लंबे गैप के बाद एक्टर ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) से कमबैक किया। हाल ही में उनकी फिल्म देव ने 20 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर उन्होंने एक वीडियो शेयर करके करीना कपूर को शुक्रिया कहा है।

    Hero Image
    Kareena Kapoor suggested Fardeen Khan name for Dev

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फरदीन खान अक्सर अपने फैंस के लिए थ्रो बैक अपडेट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्हें संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में देखा गया था। 14 साल के लंबे गैप के बाद फरदीन खान ने इस सीरीज से वापसी की थी जिसमें उन्होंने वली मोहम्मद का किरदार निभाया था। दरअसल फिल्म देव को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में फरदीन खान ने फरहान अली का किरदार निभाया था। गोविंद निहलानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फरदीन के साथ करीना कपूर और अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर ने सुझाया था नाम

    फरदीन खान ने फिल्म देव के लिए करीना कपूर को धन्यवाद कहा है क्योंकि बेबो ने इस फिल्म के लिए फरदीन खान का नाम सुझाया था। फरदीन खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मूवी से एक रील शेयर की है। रील में वो धर्म और सांप्रदायिक बंटवारे के बारे में बात कर रहे हैं। वीडियो में करीना,अमिताभ बच्चन और दिवगंत एक्टर ओम पुरी की भी झलक दिखाई गई है।

    मिला अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका

    फिल्म डायरेक्टर गोविंदजी की तारीफ करते हुए फरदीन ने कहा, "मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। वह अच्छे निर्देशन और सशक्त कहानी कहने के लिए जाने जाते थे। इस भूमिका ने मुझे एक ऐसी फिल्म पर काम करने का मौका दिया जो प्रासंगिक और सार्थक थी। लेकिन फिल्म देव से मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि अमितजी के साथ स्क्रीन शेयर करना था। अमित जी एक महान अभिनेता हैं और उन्हें मैं अपना आदर्श मानता हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Fardeen F Khan (@fardeenfkhan)

    यह भी पढ़ें: 'इसे बिगाड़ मत...', Fardeen Khan ने 'नो एंट्री' के सीक्वल को लेकर कही ऐसी बात, बोनी कपूर को लग सकती है मिर्ची

    तीन फिल्मों में किया काम

    फरदीन खान और करीना कपूर ने एक साथ तीन फिल्मों में काम किया है। दोनों ने साल 2004 में आई फिल्म फिदा में साथ काम किया था। ये फिल्म इसी साल देव के रिलीज के बाद 20 अगस्त 2004 को रिलीज हुई थी। इसके अलावा दोनों ने साल 2003 में फिल्म खुशी में काम किया था।

    फरदीन खाने आने वाले दिनों में फिल्म 'खेल खेल में' नजर आएंगे। 6 सितंबर 2024 इस फिल्म की रिलीज डेट है। इसमें अक्षय कुमार,वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क और आदित्य सील नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Fardeen Khan को इस वजह से लेना पड़ा था इंडस्ट्री से 14 साल का वनवास, अब 'हीरामंडी' से कर रहे वापसी