Move to Jagran APP

Malaika Arora Birthday: करीना कपूर से अमृता अरोड़ा तक, सितारों ने ऐसे किया मलाइका को बर्थडे विश

Happy Birthday Malaika Arora बी टाउन एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस के इस खास दिन पर उनके फैंस से लेकर दोस्त और परिवार वालों तक हर कोई विश कर रहा है।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaPublished: Mon, 23 Oct 2023 12:56 PM (IST)Updated: Mon, 23 Oct 2023 12:56 PM (IST)
मलाइका अरोड़ा का बर्थडे (Photo Credit: Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Malaika Arora Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज यानी 23 अक्टूबर को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री को उनकी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से लेकर बहन अमृता अरोड़ा तक ने अनदेखी तस्वीरें शेयर कर बर्थडे विश किया है।

करीना कपूर ने ऐसे किया विश

करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा है। एक फोटो में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा हील्स को कान पर लगाए फोन की तरह इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor Pics: 43 की उम्र में करीना कपूर ने दिखाई हॉटनेस, लेटेस्ट फोटोशूट में गॉर्जियस लुक से लूटी महफिल

दूसरी फोटो में करीना और मलाइका मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'ये तीन तस्वीरें एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार, हमारा सिस्टरहुड बॉन्ड और joothaaaasss के लिए हमारा प्यार। लव यू मल्ला। हैप्पी बर्थडे डे गॉर्जियस।

बेस्ट फ्रेंड हैं कपूर और अरोड़ा सिस्टर्स

करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा की दोस्ती बी-टाउन में सबसे ज्यादा फेमस है। इनकी इस गैंग में करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा भी शामिल हैं। ये सभी एक्ट्रेस अक्सर एक साथ समय बिताते हुए, घूमते हुए दिखाई दे जाती हैं।

अमृता अरोड़ा ने ऐसे किया बहन को विश

अमृता अरोड़ा ने बहन मलाइका अरोड़ा को जन्मदिन विश करते हुए एक्ट्रेस की कुछ बचपन की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इन फोटो को शेयर करते हुए अमृता ने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी योगा लवर, बेहद खूबसूरत प्रोटेक्टर हो आप, जैसे हैं वैसे ही रहें (नहीं)। लव यू Mertiii।

View this post on Instagram

A post shared by Amrita Arora Ladak (@amuaroraofficial)

इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने भी एक्ट्रेस को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही कई अन्य सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस को उनके बर्थडे पर बधाई दी। बता दें कि मलाइका अरोड़ा डांस  रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में जज के रूप में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11 में डांस से कोहराम मचाएंगे ये 11 कंटेस्टेंट्स, KKK 13 के इन खिलाड़ियों पर भी लगी मुहर!


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.