Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhalak Dikhhla Jaa 11 में डांस से कोहराम मचाएंगे ये 11 कंटेस्टेंट्स, KKK 13 के इन खिलाड़ियों पर भी लगी मुहर!

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 02:08 PM (IST)

    Jhalak Dikhhla Jaa season 11 डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 जल्द ही शुरू होने जा रहा ह। इस बार टीवी के कई दिग्गज मंच पर अपने डांस मूव्स से तहलका मचाते हुए दिखाई देंगे। इस बार लिस्ट में कई बड़े दिग्गजों का नाम सामने आ रहा है। आइए आपको दिखाते हैं इस सीजन के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट।

    Hero Image
    झलक दिखला जा 11 में ये सितारे दिखाएंगे डांस मूव्स। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jhalak Dikhhla Jaa season 11 Contestant List: डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' सालों से टीवी पर जलवे बिखेर रहा है। अब तक 10 सीजन आ चुके हैं, जो जबरदस्त सक्सेसफुल रहे। अब 11वें सीजन की चर्चाएं जोरों पर हैं। कुछ समय पहले ही 'झलक दिखला जा 11' (Jhalak Dikhhla Jaa 11) की अनाउंसमेंट हुई थी। तब से कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा जोरों पर है। अब 11 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है, जिसे कन्फर्म बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'झलक दिखला जा 11' काफी समय से टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। पहले खबर थी कि इस सीजन में मनीषा रानी और हिना खान ठुमके लगाती दिखेंगी, लेकिन अब कंटेस्टेंट्स की नई लिस्ट सामने आई है, जिसमें इन दोनों का नाम नहीं है। नई लिस्ट में टीवी और बॉलीवुड के कई दिग्गजों का नाम है।

    यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma शो का फेमस ये कॉमेडियन दिखाएगा अपने डांस का जलवा, झलक दिखला जा 11 के लिए किया अप्रोच

    झलक दिखला जा 11 के लिए कन्फर्म हुए ये नाम

    बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक, 'झलक दिखला जा 11' में मनीषा रानी और हिना खान पार्टिसिपेट नहीं कर रही हैं। सामने आई नई लिस्ट में इन दोनों का नाम शामिल नहीं है। इस बार डांस शो में टीवी के 11 खिलाड़ी स्टेज पर आग लगाएंगे। 'झलक दिखला जा 11' में कौन-कौन शामिल है, जानें यहां- 

    1. अंजलि आनंद- 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आईं अंजलि आनंद के 'झलक दिखला जा 11' में शामिल होने की गुंजाइश है। वह KKK 13 में भी नजर आ चुकी हैं।

    2. शिव ठाकरे- 'बिग बॉस 16' और 'खतरों के खिलाड़ी 13' के फाइनलिस्ट शिव ठाकरे भी 'झलक दिखला जा 11' का हिस्सा हो सकते हैं।

    3. डेजी शाह- बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'खतरों के खिलाड़ी 13' की खिलाड़ी डेजी शाह झलक के मंच पर थिरकती हुई नजर आ सकती हैं।

    4. आमिर अली- टीवी एक्टर आमिल अली का भी 'झलक दिखला जा 11' के कंटेस्टेंट लिस्ट में नाम सामने आ रहा है।

    5. उर्वशी ढोलकिया- टीवी की कोमोलिका कही जाने वाली उर्वशी ढोलकिया 'झलक दिखला जा 11' के कन्फर्म लिस्ट में शामिल हैं।

    6- शोएब इब्राहिम- 'अजूनी' के बाद शोएब इब्राहिम डांस रियलिटी शो से जुड़ने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने शो को लेकर हिंट दिया था। 

    7. राजीव ठाकुर- कॉमेडियन राजीव ठाकुर 'झलक दिखला जा 11' के मंच पर कॉमेडी नहीं, बल्कि डांस का तड़का लगाते दिखेंगे। 

    8. संगीता फोगाट- पहलवानी में महारथ हासिल करने वाली संगीता फोगाट भी 'झलक दिखला जा 11' की कन्फर्म लिस्ट में शुमार हैं।

    9. अद्रिजा सिन्हा- कई ओटीटी सीरीज में नजर आ चुकीं अद्रिजा सिन्हा अब 'झलक दिखला जा 11' के मंच पर डांसिंग का स्किल्स दिखाएंगी। 

    10. करुणा पांडे- कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं करुणा पांडे इस शो की कन्फर्म कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं। 

    11. तनीषा मुखर्जी- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है। लंबे समय बाद उन्हें किसी शो में देखा जाएगा। 

    फिलहाल, अभी तक मेकर्स की तरफ से कंटेस्टेंट लिस्ट पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

    कब शुरू होगा झलक दिखला जा 11

    इस बार 'झलक दिखला जा 11' की जज की कुर्सी फराह खान, अरशद वारसी और मलाइका अरोड़ा संभालते दिखाई देंगे। वहीं, होस्टिंग का जिम्मा गौहर खान और ऋत्विक धनजानी को मिली है। इस बार ये शो कलर्स की जगह सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 नवंबर से शो शुरू हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Shoaib Ibrahim इस रियलिटी शो में खिलाड़ियों को देंगे कड़ी टक्कर, पत्नी Dipika Kakar भी रह चुकी हैं हिस्सा

    comedy show banner
    comedy show banner