Raj Kundra करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू, फराह खान ने मीडिया पर जाहिर किया अपना गुस्सा
Raj Kundra Bollywood Debut बॉलीवुड गलियारों में खबर है कि राज कुंद्रा पर फिल्म बन रही हैं जिसे फराह खान ने बनाया है। तो वहीं सोमवार को इस खबर पर एक नया अपडेट सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि राज अपनी फिल्म में खुद ही हीरो होंगे और इस मूवी को फराह खान ने नहीं बनाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raj Kundra Bollywood Debut: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की तरह अब उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) फिल्म में नजर आने वाले हैं। जी हां, ऐसा अब नहीं बल्कि खुद राज और डायरेक्टर फराह खान कह रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड गलियारों में खबर है कि राज कुंद्रा पर फिल्म बन रही हैं, जिसे फराह खान ने बनाया है। तो वहीं सोमवार को इस खबर पर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि राज अपनी फिल्म में खुद ही हीरो होंगे और इस मूवी को फराह खान ने नहीं बनाया है।
यह भी पढ़ें- Raj Kundra ने उर्फी जावेद पर कर डाला ऐसा कमेंट, भड़की एक्ट्रेस बोलीं- 'दूसरों को नंगा कर पैसे कमाने वाला...'
राज कुंद्रा कर रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू
आपको याद होगा कोरोना काल यानी साल 2021 में रातों-राज 'एडल्ट फिल्म स्कैंडल' केस में राज कुंद्रा को जेल हो गई थी। करीब महीनों तक जेल में रहने के बाद राज बाहर आए थे। तब से अब तक यानी पूरे दो साल तक उन्होंने अपना चेहरा मीडिया में नहीं दिखाया है। वह पिछले दो साल से मुंह पर मास्क लगाकर निकल रहे है। राज हर जगह मुंह पर अतरंगी मास्क लगाए नजर आते हैं। फिर चाहे कोई भी पब्लिक इवेंट्स हो या एयरपोर्ट लुक ही क्यों न हो। ऐसे में अब राज कुंद्रा एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर घोषणा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
फराह खान ने नहीं बनाई ये फिल्म
इस वीडियो में राज एक बार फिर अपने चेहरे पर अजीबो-गबीर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। उनके साथ फराह खान और मुनव्वर फारूकी भी नजर आ रहे हैं। ये तीनों किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे दिखाई दे रहे हैं। तभी मीडिया फराह से पूछती है कि, 'मैम आपने ये फिल्म क्यों बनाई?' इस पर मुनव्वर कहते हैं कि 'पैसे के लिए। इसके बाद फराह बोलती है कि मैंने ये फिल्म नहीं बनाई है। इसके बाद फराह कहते है कि ये फिल्म राज ने बनाई है और फिल्म का हीरो भी ये ही है।
जानें कब रिलीज होगी ये फिल्म
इस फिल्म के नाम की बात करें तो UT 69 है। इसमें राज कुंद्रा की 'एडल्ट फिल्म स्कैंडल' पर हुई गिरफ्तारी की कहानी होगी। कहा जा रहा है कि इस मूवी के जरिए राज अपने ऊपर लगे आरोपों की छवि को साफ करते नजर आएंगे। ये फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।