Move to Jagran APP

'खुशी एक ऐसी चीज है जो मेरे पास...' Kareena Kapoor Khan ने अपने मेंटल हेल्थ पर खुलकर की बात

Kareena Kapoor Khan On Mental Health करीना कपूर खान ने (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म क्रू को लेकर चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी मेंटल हेल्थ पर खुलकर की बात है और बताया कि वह कैसे खुद को खुश रखती हैं।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Published: Sun, 25 Feb 2024 04:16 PM (IST)Updated: Sun, 25 Feb 2024 04:16 PM (IST)
करीना कपूर खान ( Photo Credit Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kareena Kapoor Khan On Mental Health: आजकल की लाइफस्टाइल और कंपटीशन के चलते 10 में से 8 लोगों में स्ट्रेस देखने मिलता है। ये न सिर्फ यंगस्टर में हो रहा है बल्कि इसका शिकार हर उम्र के लोग हो रहे हैं। इनमें से कई लोग अपने आस-पास के लोगों से इसके बारे में खुलकर बात करते हैं तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो किसी से कह नहीं पाता।

loksabha election banner

ये परेशानी न सिर्फ आम लोगों में होती है बल्कि फिल्मी सितारों के बीच भी देखने को मिलती है। अब हाल ही में करीना कपूर खान ने इस पर खुलकर बात की है। बेबो ने बताया है कि वह कैसे अपने घर और काम को मैनेज करती हैं।

यह भी पढ़ें- Crew Teaser: हो जाइए तैयार, इस दिन रिलीज होगा करीना-तब्बू और कृति की 'क्रू' का टीजर

मेंटल हेल्थ पर बोलीं करीना कपूर

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर खान ने (Kareena Kapoor Khan) ने कहा है कि, "मुझे लगता है कि मेरे पास जो है, मैं इन सभी चीजों में से जो सबसे महत्वपूर्ण मानती हूं, वह यह है कि मैं खुश हूं। खुशी एक ऐसी चीज है मेरे पास यह इसलिए है, क्योंकि मेरी खुशी मेरी मानसिक स्थिरता है। अगर मानसिक ताकत और मानसिक खुशी नहीं है तो पैसा, करियर पति, बच्चे, सब कुछ छोटा पड़ जाता है। इसलिए मेरे लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिसे एक महिला को संरक्षित करना चाहिए।

करीना के आने वाले प्रोजेक्ट्स

साल 2023 में करीना कपूर खान को फिल्म जाने जान में देखा गया था। वहीं अब बेबो जल्द फिल्म क्रू में नजर आने वाली हैं, जिसकी चर्चा फैंस के बीच तेजी से हो रही है। शनिवार को इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था।

यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor Khan: 80 से भी ज्यादा कारीगरों ने मिलकर तैयार किया था करीना का अनारकली सूट, जानें क्या है खास

ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें करीना, तब्बू और कृति नजर आएंगी। इसके अलावा कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.