Kareena Kapoor Khan का कढ़ी-चावल पर अटका दिल, नई तस्वीरें देख फैंस बोले- 'सिर्फ एक लफ्ज हसीन'
Kareena Kapoor Khan का स्टाइल हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है। चाहे वह रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अवतार में नजर आएं या फिर कैजुअल लुक में स्पॉट हों उनका फैशन सेंस हमेशा ऑन-पॉइंट रहता है। इस बार भी उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक से साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड की असली फैशन आइकन हैं। उनकी तस्वीरें देख फैंस भी लट्टू हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन की स्टाइलिश क्वीन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) चाहे कैजुअल लुक में हों या फिर बोल्ड लुक में, चाहे मेकअप की हों या नो-मेकअप में... वह हमेशा अपनी अदाओं से लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं। उनके फोटोशूट तो मिनटों में वायरल हो जाते हैं। एक बार फिर करीना ने अपनी अदाओं से कहर ढहाया है।
करीना कपूर खान उन चुनिंदा सेलिब्रिटीज में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। डेली लाइफ से जुड़े अपडेट्स हो या फिर वेकेशन पर जाना हो, वह अपने छोटे-छोटे पलों की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में वह अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलकियां कैसे न शेयर करें।
करीना कपूर का नया फोटोशूट
हाल ही में, करीना कपूर ने अपने लेटेस्ट लुक से सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है। लेटेस्ट तस्वीरों में करीना कपूर पेस्टल ग्रीन कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपना लुक चोकर से पूरा किया था। खुले बाल, बोल्ड आईज और न्यूड मेकअप में वह बहुत ही हसीन लग रही हैं। एक और हर कोई उनकी खूबसूरती पर फिदा हो रहा है, लेकिन एक्ट्रेस तो किसी और के ही सपने देख रही हैं।
यह भी पढ़ें- बोटोक्स से कोसों दूर Kareena Kapoor Khan, 44 की उम्र में इन 6 चीजों से खुद को बना रखा है हसीन
Photo Credit - Instagram
कढ़ी-चावल के सपने देख रहीं करीना
जी हां, करीना कपूर खान दिन में ही अपने कढ़ी चावल के सपने देख रही हैं। उन्होंने मजेदार कैप्शन में लिखा, "दिन में मैं अपने कढ़ी चावल के सपने देख रही हूं।" खैर, करीना को भले ही अपने कढ़ी-चावल का ख्याल आ रहा हो, लेकिन लोग की नजर तो उनकी खूबसूरती पर अटक गई है।
फैंस ने लुटाया करीना कपूर का प्यार
एक यूजर ने बेबो की तारीफ में कहा, "सिर्फ एक लफ्ज तुम्हारे लिए- हसीन।" एक ने कहा, "बेस्ट, मेरी पसंदीदा।" एक ने कहा, "जब डिसेंसी बोलती है।" एक ने कमेंट किया, "बेबो एरा।" एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया, "बेबो बंटवारे का सबसे बड़ा नुकसान हैं।" एक फैन ने लिखा कि हॉटनेस पीक पर है। लोग इसी तरह एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
Photo Credit - Instagram
करीना कपूर खान की आगामी फिल्म
करीना को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया था। अब वह दायरा मूवी में नजर आने वाली हैं जिसका निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। वह अभी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।