Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crew की सफलता से गदगद हुईं Kareena Kapoor Khan, बोलीं- 'एक्ट्रेसेज अपने दम पर भी...'

    करीना कपूर खान की फिल्म क्रू इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन और तब्बू भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। अब फिल्म की सफलता के बाद बेबो ने इस पर बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपने दम पर फिल्मों को हिट करवा सकती हैं। क्रू की कमाई ने यह साबित कर दिया है।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Tue, 07 May 2024 01:50 PM (IST)
    Hero Image
    एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्हें यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बना दिया गया है। इससे पहले उनकी मूवी क्रू रिलीज हुई, जिसे बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इस मूवी में उन्होंने एक्ट्रेस कृति सेनन और तब्बू के साथ काम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने अपनी फिल्म 'क्रू' की सफलता के बारे में बात की है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी चर्चा की है।

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनने पर Kareena Kapoor को दी बधाई, बोलीं- 'परिवार में आपका...'

    फिल्मों को हिट करवा सकती हैं एक्ट्रेस

    राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म 'क्रू' 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। अब पीटीआई के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी कई बातें की हैं। करीना कपूर ने कहा कि यह इस बारे में नहीं है कि यह हीरो या हीरोइन किसी फिल्म में काम कर रही हैं। यह एक इंसान और उनका प्रदर्शन है, जो फिल्म और कंटेंट को आगे ले जाता है। हम ऐसा करने का प्रयास करते रहेंगे।

    एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि अब बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपने दम पर फिल्मों को हिट करवा सकती हैं। 'क्रू' की कमाई ने यह साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेसेज रिकॉर्ड तोड़ और बना भी सकती हैं।

    इस फिल्म में नजर आएंगी करीना

    करीना कपूर जल्द रोहित शेट्टी स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, अजय देवगन समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं 'सिंघम अगेन' की शूटिंग कर रही हूं, जो दिवाली के आसपास रिलीज होगी। फिर 'द बकिंघम मर्डर्स' है जो मैंने हंसल मेहता के साथ की थी। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि मैं एक मां की भूमिका निभा रही हूं और वह एक जासूस है।

    यह भी पढ़ें: 8 साल के Taimur की GK है बहुत अच्छी, इस एस्ट्रोनॉट से जुड़े सवाल का जवाब दे करीना के लाडले ने जीता दिल