Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी सबसे प्यारी बहन,' Kareena Kapoor के बर्थडे पर बड़ी दीदी करिश्मा ने लुटाया बेशुमार प्यार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:01 PM (IST)

    Kareen Kapoor Birthday बी टाउन की सुपरस्टार करीना कपूर का आज 45वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर तमाम सेलेब्स और फैंस करीना को बधाइयां दे रहे हैं। ऐसे में करीना की बड़ी बहन 90s की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।

    Hero Image
    करीना कपूर और करिश्मा कपूर (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kareena Kapoor Khan हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं। आज 21 सितंबर को करीना का 45वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के जीवन के इस खास दिन पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। तमाम सेलेब्स और फैंस करीना को बर्थडे विश कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खास मामले में उनकी बड़ी बहन और दिग्गज एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भला कैसे पीछे रह सकती हैं। करिश्मा ने करीना के जन्मदिन के अवसर पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है और छोटी बहन के बर्थडे पर बेशुमार प्यार लुटाया है। आइए एक नजर करिश्मा के इस लेटेस्ट पोस्ट पर डालते हैं। 

    करिश्मा ने करीना को किया बर्थडे विश

    21 सितंबर 1980 में करीना कपूर का जन्म हुआ। रणधीर कपूर और बबीता कपूर के घर में करीना के रुप में दूसरी बेटी आई। करीना की बॉन्डिंग अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ काफी क्लोज रही है। दोनों कई मौके पर एक दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करती नजर आती रहती हैं। ऐसे में करीना के बर्थडे पर करिश्मा की तरफ से स्पेशल बर्थडे विश आना तो बनता है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor: तो इस वजह से खुद की फिल्में नहीं देखतीं करीना कपूर, 'बेबो' ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    करीना कपूर के जन्मदिन के मौके पर करिश्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया, जिसमें दोनों कपूर सिस्टर्स की थ्रोबैक तस्वीर मौजूद है। पोस्ट के कैप्शन में करिश्मा ने लिखा है- सबसे अच्छी बहन, सबसे अच्छी दोस्त और उससे भी आगे तक मेरी लिए तुम मायने रखती हूं। मेरी सबसे प्यारी बहन को हैप्पी बर्थडे। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)

    इस तरह से करिश्मा ने छोटी बहन को जन्मदिन की बधाई दी है। ये पहला मौका नहीं है, जब करिश्मा ने करीना के साथ कोई फोटो शेयर किया है, इससे पहले भी ये दोनों बहनें सोशल मीडिया पर एक दूसरे तस्वीरों को साझा करती हुईं नजर आती रहती हैं। 

    इस मूवी में दिखेंगी करीना

    करीना कपूर के वर्कफ्रंट की तरफ गौर किया जाए तो उनकी अपकमिंग मूवी का नाम दायरा है। जिसका निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं, जो इससे पहले राजी, छपाक और सैम बहादुर जैसी कई शानदार मूवीज बना चुकी हैं। हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। 

    यह भी पढ़ें- Celebs Birthday September: सितंबर में जन्मे सिनेमा की शान बढ़ाने वाले ये दिग्गज सितारे, मिली बेतहाशा शोहरत