Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर खान के बिकिनी पहनने पर सैफ हुए थे ट्रोल, अब करीना ने दिया ऐसा जवाब

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 17 Mar 2019 08:13 AM (IST)

    अरबाज खान के शो पिंच में बतौर मेहमान पहुंची करीना कपूर खान ने अलग-अलग सवालों के जवाब दिए। यह सवाल उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    करीना कपूर खान के बिकिनी पहनने पर सैफ हुए थे ट्रोल, अब करीना ने दिया ऐसा जवाब

    मुंबई। करीना कपूर खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। अपनी फिल्म गुड न्यूज को लेकर तो वे खबरों में हैं ही वही हाल ही में अरबाज खान के शो पिंच में जो बाते हुई उसमें करीना ने खुलकर ट्रोलर्स को जवाब दिया है। ट्रोलर्स द्वारा उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल किए गए जिनका जवाब करीना ने दिया। करीना ने बिकिनी पहनने पर उठाए गए सवाल का भी बेबाकी से जवाब दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अरबाज खान का नया शो पिंच शुरू हो गया है और यहां पर मेहमान बनकर पहुंची थी करीना कपूर खान। करीना से सवालों को सिलसिला शुरू हुआ और ट्रोलर्स द्वारा पूछे गए सवालों का करीना ने एक-एक कर जवाब दिए। एक सवाल करीना द्वारा बिकिनी पहनने को लेकर था। इस बारे में ट्रोल करने वाले ने करीना से सवाल किया था जिसे करीना ने खुद पढ़ा। सवाल यह था कि सैफ कैसे आपको बिकिनी पहनने के इजाजत दे देता है। इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता मेरा रिश्ता ऐसा है जिसमें सैफ मुझे कहंगे कि तुम बिकिनी क्यों पहन रही हो? तुम ऐसी चीजें क्यों कर रही हो? मुझे लगता है कि हम एक जिम्मेदारी वाला रिश्ता फॉलो करते हैं। वो मुझ पर विश्वास करते हैं और अगर मैं बिकिनी पहन रही हूं तो इसके पीछे जरूर कोई वजह होगी और यहां यही वजह थी कि मैं डिप ले रही थी।' बता दें कि कुछ महीनों पहले करीना, सैफ अली खान, सोहा अली खान और कुणाल खेमू वेकेशन पर गए थे। इस वेकेशन से कुणाल व सोहा ने कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया था जिसमें करीना बिकिनी पहनी नजर आ रही थी। 

     

    अरबाज ने इसके बाद करीना ने पूछा कि क्या सोशल मीडिया पर उनका फेक अकाउंट है तो करीना ने कहा, 'सच कहूं तो इसे फेक नहीं कह सकते, ये असली है पर मेरी एक अलग पहचान के साथ।' 

     

    इस शो के दौरान करीना ने कई ट्रोलर्स के कई सवालों के जवाब दिए। इसमें तैमूर और सैफ से जुड़े भी सवाल शामिल थे। कुछ सवालों में ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर भला बुरा कहा है वही कुछ कमेंट्स बहुत अच्छे थे और करीना ने इस बात को एक्सेप्ट किया कि हर प्रकार के लोग होते हैं तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। करीना ने कहा कि उन्हें पता है कि लोग उन्हें पसंद करते हैं और वे हमेशा उन्हें पसंद करेंगे। 

    यह भी पढ़ें: तैमूर की आया की कितनी है सैलरी, मम्मी करीना कपूर खान ने बताया