Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म नहीं वेब सीरीज होगी Student of the Year 3, नए डायरेक्टर के साथ ही स्टार कास्ट का भी हुआ खुलासा!

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 10:37 AM (IST)

    करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए डायरेक्टर माने जाते हैं। उनके निर्देशन में बनी सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड काबिले तारीफ ही रहा है। उन्होंने आलिया भट्ट वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर से इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। अब फिल्म का तीसरा पार्ट बनने की खबरें सामने आई हैं। इसके साथ ही एक अपडेट भी सामने आया है।

    Hero Image
    करण जौहर (फाइल फोटो). फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। SOTY 3: आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को बॉलीवुड में ऑफिशियल एंट्री देने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'  टिकट विंडो पर धमाका कर गई थी। 2012 में रिलीज हुई इस मूवी के हर ओर चर्चे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद करण जौहर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' लेकर हाजिर हुए। सीक्वल फिल्म की स्टार कास्ट में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने लीड रोल प्ले किया था। हालांकि, सेकंड पार्ट को उन्होंने डायरेक्ट नहीं, प्रोडूयूस किया था। 'SOTY 2' के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा थे। अब फिल्म के तीसरे सीक्वल को लेकर खबरें आ रही हैं।

    'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का बनेगा तीसरा पार्ट

    टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म मेकर और डायरेक्टर करण जौहर ने सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) में बात करते हुए 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म को एक बार फिर एक नया डायरेक्टर मिलेगा। इसी के साथ ये भी बताया कि SOTY 3 को फिल्म नहीं, सीरीज क तरह रिलीज करने की प्लानिंग है। 

    'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' की कास्ट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। लेकिन काफी वक्त से शनाया कपूर का नाम इसके लिए सामने आ रहा है।

    करण जौहर ने कहा कि इस सीरीज को 'नॉक्टर्नल बर्गर' फेम रीमा माया डायरेक्ट करेंगी। उन्होंने कहा, ''रीमा माया स्टूडेंट ऑफ द ईयर के डिजिटल वर्जन का डायरेक्शन करेंगी। लेकिन ये उनका तरीका होगा और मेरा नहीं। अगर मैं रीमा माया की दुनिया में एंट्री करूंगा, तो मैं इसे और ज्यादा इल्यूजनल बना दूंगा, जो कि उसके नाम का मतलब है।''

    कौन हैं रीमा माया?

    रीमा माया एक इंडिपेंडेंट फिल्म मेकर हैं। वह शॉर्ट फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने 'नॉक्टर्नल बर्गर' फिल्म बनाई थी, जिसे सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में शॉर्ट फिल्म प्रोग्राम सेक्शन में प्रीमियर किया गया था। उन्होंने नेटफ्लिक्स, रेड बुल और बोट (boAT) जैसे ब्रांड्स के लिए वीडियो भी डायरेक्ट किए हैं।

    यह भी पढ़ें: Godzilla x Kong Box Office: 'गॉडजिला x कॉन्ग' के आगे चकनाचूर हुईं ये फिल्में, बनी इंडियन बॉक्स ऑफिस की नंबर 1 मूवी