सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड के साथ Aryan Khan ने जमकर लगाए ठहाके, पहली बार दिखा शाह रुख खान के बेटे का ये अंदाज
पॉपुलर स्टार किड Aaryan Khan को लोग जितना फिल्मों में देखने के लिए बेताब रहते हैं। उससे कहीं ज्यादा उनकी स्माइल को देखना भी कई लोगों का ख्वाब सा बन गया है। आर्यन को शायद ही कभी खुलकर हंसते देखा गया हो। लेकिन इस स्टार किड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सुहाना की बेस्ट फ्रेंड के साथ ठहाके मारकर हसंते हुए नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर लोगों में दीवानगी कम नहीं है। वह अपने डैड शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की तरह ही पब्लिसिटी एन्जॉय करते हैं। आर्यन के फोटो और वीडियो जितने पसंद किए जाते हैं, उतना ही लोगों को उनकी स्माइल देखने का भी इंतजार रहता है।
आर्यन खान को शायद ही कभी किसी ने हंसते हुए देखा हो। किसी भी पार्टी से, एयरपोर्ट से या पब्लिक हैंगआउट से आर्यन की जितनी भी फोटो और वीडियो सामने आई है, उनकी स्माइल देखने के लिए फैंस तरस गए हैं। मगर अब उनकी ये मुराद भी पूरी हो गई है। आर्यन का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह न सिर्फ हंस रहे हैं, बल्कि एक ऐसी लड़की के साथ बैठे नजर आ रहे हैं, जो सुहाना खान (Suhana Khan) की अच्छी दोस्त हैं।
इस लड़की के साथ नजर आए आर्यन खान
वर्ल्ड कप (World Cup) फाइनल मैच से आर्यन का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी वजह उनकी स्माइल के साथ-साथ उनका एक ऐसे शख्स के साथ होना है, जिसकी यूजर्स को शायद ही उम्मीद रही हो। आर्यन न सिर्फ इनके साथ बैठ बांते करते दिखे, बल्कि दिल खोलकर हंसने से भी गुरेज नहीं किया।
ये लड़की कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) हैं। शनाया, सुहाना और आर्यन के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। दोनों की बॉन्डिंग देख लगता है कि इनकी दोस्ती काफी गहरी और पुरानी है। आर्यन को पहली बार पब्लिकली खुलकर इतना हंसते हुए देखा गया है।
Unseen video of Aryan smiling at cricket finale match of IND vs AUST#AryanKhan #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/bvj64ykNLl
— Shrutiii (@Shruthiey) March 16, 2024
अनन्या पांडे के साथ बिगड़ी थी बात
आर्यन, शनाया के साथ जैसी बॉन्डिंग शेयर करते हैं, वैसी शायद अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ नहीं करते। अनन्या ने 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में आर्यन को अपना अच्छा दोस्त और उस पर क्रश होने की बात कही थी। इसके बाद से किसी भी पार्टी में आर्यन को अनन्या को इन्गोर करते ही देखा गया है। जबकि अनन्या का खान फैमिली के साथ काफी स्वीट बॉन्ड है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।