Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, करण जौहर क्‍यों बोले- लोग मुझे छक्‍का या गे कहते हैं...

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2016 02:31 PM (IST)

    करण जौहर ने अपने एक कॉलम में लिखाख्‍ हो सकता है मैं आपके जितना ही दुखी, अकेला और उलझा हुआ हूं। लेकिन एक चीज मैं जानता हूं कि मैं आपसे ज्यादा अच्छा इंसान हूं।

    नई दिल्ली। करण जौहर कैमरे के पीछे से बेहतरीन काम करते हैं। बतौर फिल्ममेकर उनका कद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा है। वह ऐसे मुकाम पर बैठे हैं, जहां हर नया डायरेक्टर पहुंचने के सपने देखता है। लेकिन करण जब कैमरे के सामने आते हैं, तो उनके हाव-भाव को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते हैं। ट्विटर पर लोग उन्हें 'गे' और पता नहीं क्या-क्या कहकर पुकाते हैं। इस दुख की टीस उन्होंने हाल ही में बयां की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' का ट्रेलर, डबल मीनिंग डायलॉग्स की है भरमार

    एनडीटीवी.कॉम पर लिखे अपने कॉलम में करण ने सोशल मीडिया ट्रॉलिंग पर बात की है। इस कॉलम का नाम है 'करण अफेयर्स'। इसमें उन्होंने सेक्सुअलिटी पर लोगों के भद्दे कमेंट्स के बारे में अपनी टीस को बयां किया है। उन्होंने लिखा है, 'ऐसा क्यों है कि जब भी मैं इंस्टाग्राम पर पाउटिंग पिक्चर शेयर करता हूं तो लोग मुझे छक्का या गे कहते हैं?'

    करण जौहर ने लिखा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उन शुरुआत लोगों में से हुं, जो ट्विटर पर सबसे पहले आए। तब मुझे लगा था कि मैं एक ऐसे संसार में कदम रखने जा रहा हूं, जहां लोग मुझे पसंद करेंगे। मेरे बारे में जानेंगे, मेरे काम के बारे में जानेंगे, सबकुछ बहुत अच्छा होगा। लेकिन जब मैंने यहां अपने विचार रखने शुरू किए और जो लोग मुझे जुड़े, उनकी भाषा मेरे प्रति काफी अपमानजनक होती है। सुबह उठते ही मुझे गे और कई भद्दे नामों से गुड मॉर्निेंग कहा जाता है। लगतार मुझे छक्का कहा जाता है।'

    उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने ये जानने की कोशिश की कि आखिर क्यों लोग मुझे लगतार भद्दे नामों से बुलाते हैं। मैंने इस बारे में अपने दोस्तों से पूछा, परिवार में बात की यहां तक कि थेरेपिस्ट से भी संपर्क किया। मैंने उनसे पूछा कि जब भी मैं इंस्टाग्राम पर पाउटिंग पिक्चर शेयर करता हूं तो लोग मुझे छक्का या गे कहते हैं? मैंने थेरेपिस्ट से पूछा कि आखिर मेरे साथ ही लोग इस तरह से बातें क्यों करते हैं? समझता हूं कि मैं बॉडी बिल्डर टाइप नहीं हूं। मैं जब डांस करता हूं तो भूल जाता हूं कि मेरे हाथ और पांव कहां जा रहे हैं...।'

    इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'हो सकता है मैं आपके जितना ही दुखी, अकेला और उलझा हुआ हूं। लेकिन एक चीज मैं जानता हूं कि मैं आपसे ज्यादा अच्छा इंसान हूं।'

    करण जौहर के फिल्म इंडस्ट्री में काफी दोस्त हैं। इस कॉलम के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के सितारे ट्विटर पर उनका समर्थन कर रहे हैं। करण के पुराने दोस्त शाहरुख ने भी ट्वीट कर कहा, 'तुम्हारी संवेदनशीलता, मेहनत और टैलेंट साबित करता है कि तुम किसी भी मामले में दूसरों से आगे हो।' इसके जवाब में करण ने लिखा कि उन्हें शाहरुख से कुछ ऐसे ही कमेंट की उम्मीद थी।

    सोनम ने खोला राज, बढि़या रोल के लिए इस हद तक गुजर जाएंगी