कंगना रनौत का तो पता नहीं, लेकिन नेपोटिज़्म ने अभी तक करण जौहर का पीछा नहीं छोड़ा
करण से फिर से यह सवाल पूछा गया कि क्या ना खानदान ना सिफारिश के टैगलाइन रखने की वजह है तो करण ने जवाब में कहा कि यह टैगलाइन किसी को भी जवाब देने के लिए है।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। साल बदल गया, लेकिन नेपोटिज़्म ने करण जौहर का पीछा नहीं छोड़ा है। कंगना रनौत ने ऐसे मुद्दे को हवा दे दी थी, जो 2018 में भी करण के पीछे-पीछे चला आया और फ़ाइनली करण को कहना पड़ा कि वो इस मुद्दे पर किसी से बात नहीं करेंगे।
स्टार प्लस पर इंडियाज़ नेक्स्ट सुपरस्टार्स शो की शुरुआत हो रही है, जिसमें रोहित शेट्टी और करण जौहर मिलकर नये टैलेंट की तलाश करेंगे। करण के सामने यह सवाल आने ही थे, क्योंकि यह पहली बार हो रहा है कि करन किसी टैलेंट हंटिंग शो का हिस्सा बने हैं, जिसमें विजेता कलाकार को करण और रोहित की ही फ़िल्म में काम करने का मौका मिलेगा। ऐसे में कंगना से जुड़े सवालों से करण घिरे बिना नहीं रह सकते थे। शो की टैगलाइन ना कोई खानदान, ना कोई सिफ़ारिश है। माना जा रहा है कि करण ने इस शो को हां इसलिए कहा है, ताकि वो नेपोटिज्म को लेकर चली आ रही बहस से बाहर निकल सकें।
यह भी पढ़ें: ओवरसीज़ में भी है टाइगर ज़िंदा है का जलवा, 100 करोड़ के पार पहुंची कमाई
ऐसे में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब करण से पूछा गया कि क्या अगर मौका मिले तो वह इस शो में कंगना रनौत को न्योता देंगे, इसके जवाब में करण का कहना था कि क्यों नहीं, चैनल जिसे भी बुलाना चाहते हैं, बुलायें। हमारा दिल बहुत बड़ा है और हम तहे दिल से पूरे सम्मान के साथ उनका स्वागत करने के लिए तैयार रहेंगे। करण से फिर से यह सवाल पूछा गया कि क्या ना खानदान ना सिफारिश के टैगलाइन रखने की वजह है तो करण ने जवाब में कहा कि यह टैगलाइन किसी को भी जवाब देने के लिए है। कई ऐसे लोग हैं जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें प्लैटफॉर्म नहीं मिलता है। मैं उन्हें ही यह प्लैटफॉर्म दे रहा हूं।
यह भी पढ़ें: ऐसा डायरेक्टर जो शाह रुख़ ख़ान को भी बना दे ज़ीरो, 2018 में पूरे 6 हैं
करण से यह पूछा गया कि क्या वह इस शो की उपज के लिए कंगना को क्रेडिट देना चाहेंगे, क्योंकि नेपोटिज्म के मुद्दे पर बोलने की शुरुआत कंगना ने ही की थी तो करण ने बातों को घुमाते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि शो का कांसेप्ट चैनल का है तो क्रेडिट भी उन्हें ही मिलना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।