Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loveyapa First Review: 'मैजिकल' है खुशी कपूर-जुनैद खान की Gen Z प्रेम कहानी, देखने से पहले पढ़ लें पहला रिव्यू

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 04 Feb 2025 11:11 AM (IST)

    आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर जल्द ही पर्दे पर मॉर्डन जमाने की प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था काफी पसंद किया जा रहा है। अब मूवी के रिलीज होने के कुछ दिन पहले मशहूर डायरेक्टर ने फिल्म का रिव्यू शेयर कर दिया है। आइए जानते हैं लवयापा पर क्या है उनकी राय?

    Hero Image
    लवयापा की रिलीज से पहले आ गया फिल्म का पहला रिव्यू (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Loveyapa First Review: आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी फिल्म लवयापा को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। रोमांटिक कॉमेडी मूवी के जरिए दर्शकों के लिए एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आने वाली है जिससे आज की जनरेशन काफी कनेक्ट कर पाएगी। फिल्म में मॉर्डन डेटिंग से लेकर शादी जैसे बड़े फैसलों की जिम्मेदारी को नए तरीके से दिखाया जाने वाला है। लवयापा को रिलीज होने में बस कुछ दिनों का समय बचा हुआ है। अगर आप मूवी को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसका पहला रिव्यू जरूर पढ़ लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए जमाने की ‘लवयापा' में मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट

    अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी लवयापा की कहानी दो ऐसे कपल की है जिन्हें शादी से पहले अपने मोबाइल फोन की अदला-बदली करनी पड़ती है। बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर ने मूवी को देखने बाद इसका पहला रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की खूब तारीफ की है और लवयापा को काफी एंटरटेनिंग फिल्म बताया है।

    Photo Credit- Instagram

    करण ने दोनों के काम को खूब सराहा है। उन्होंने ये भी कहा कि वो इस फिल्म को दोबारा भी देख सकते हैं क्योंकि ये काफी मैजिकल थी। उनके ऐसे शब्द इशारा करते हैं कि फिल्म की कहानी उन्हें खूब पसंद आई है और इस मॉडर्न कॉन्सेप्ट को जरूर देखा जाना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Grammy Awards 2025: भारतीय-अमेरिकी गायक Chandrika Tandon की ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी ने कह दी बड़ी बात

    "2025 की पहली सफल लव स्टोरी"

    करण जौहर ने अपनी पोस्ट में लिखा, '2025 की पहली सक्सेस लव स्टोरी की के लिए ड्रम रोल। लवयापा टेक और ऐप की दुनिया के जैन जी कपल की एक लव स्टोरी के बारे में बताती है जो बेहद एंटरटेनिंग है सॉलिड पॉइंट्स प्रेजेंट करती है। इसे आप जेनुअनली फिल्मों में एक ग्रेट टाइम कहते हैं। आपको सभी किरदारों से प्यार हो जाएगा और आप मैजिक और मनमोहक लीड जुनैद खान और खुशी कपूर के दीवाने हो जाएंगे।

    मैं खुशी-खुशी फिल्म दोबारा देख सकता हूं और पेस, एनर्जी, ह्यूमर, इमोशन और सॉलिड स्टोरीटेलिंग लाने के लिए निर्देशक अद्वैत चंदन को सबसे ज्यादा क्रेडिट देता हूं।' करण की पोस्ट पर खुशी कपूर की बड़ी बहन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी रिएक्शन दिया है। वहीं डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने भी करण की बातों के लिए उनका ग्रैटिट्यूड किया है।

    Photo Credit- Instagram

    'लवयापा' के बारे में...

    बता दें कि ‘लवयापा’ लव, ड्रामा, कंफ्यूजन और इमोशन से भरी हुई फिल्म है। फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तन्विका पार्लिकर, किकू शारदा और कुंज आनंद जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। लवयापा को 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की टक्कर हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म बदास रविकुमार से होने वाली है। 

    ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले Sachin Tendulkar के लिए Loveyapa की स्पेशल स्क्रीनिंग, आमिर खान होस्ट करेंगे इवेंट