Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार का #10YearChallenge, पहले 'इश्क़' हुआ अब 'अच्छी ख़बर'

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 12:07 PM (IST)

    करीना और अक्षय के घर बच्चे के आने की गुड न्यूज़ के चलते ही इस फिल्म को नाम रखा गया है। बताते हैं कि अक्षय को फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई उन्होंने तुरंत हां कर दी थी।

    Hero Image
    अक्षय कुमार का #10YearChallenge, पहले 'इश्क़' हुआ अब 'अच्छी ख़बर'

    मुंबई। करण जौहर के प्रोडक्शन में अक्षय कुमार और करीना कपूर ने साथ मिल कर आज से  फिल्म good news की शूटिंग शुरू कर दी है l अक्षय ने इसे 10 ईयर चैलेज के साथ जोड़ा है l दस साल पहले जिस हीरोइन के साथ उन्होंने ' ओम मंगलम' किया था अब फिर उसी के साथ गुड न्यूज़ देने जा रहा हैं l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय ने सोशल मीडिया पर बताया कि दस साल में कुछ नहीं बदला है और हम इसकी उम्मीद भी कर सकते हैंl  आज फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग का पहला दिन है l अक्षय और करीना ने 2009 में फिल्म कमबख्त इश्क में काम किया था l 

    गुड न्यूज़ पहले 19 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन नई घोषणा के अनुसार ये फिल्म अब इस साल छह सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी l  

    करीना कपूर खान को प्रेग्नेंसी और तैमूर की परवरिश के चलते लम्बे समय तक फिल्मों से दूर रहना पड़ा और अब जब वीरे दी वेडिंग से उनकी वापसी हो गई है तो अब वो तेज़ रफ़्तार से निकल पड़ी हैं। यह ख़बर पहले ही आ गई थी कि वापसी के बाद करीना दूसरी फिल्म के लिए भी तैयार हैं। करीना कपूर पहले करण जौहर के बैनर पर बनने वाली इस फिल्म का हिस्सा बनीं और बाद में इसमें अक्षय कुमार भी जुड़ गए। फिल्म में वो करीना कपूर के पति का रोल निभाएंगे। शादी के बाद ये कपल सरोगेसी के जरिये एक बच्चा चाहते हैं। ये मज़ेदार कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म के एक और जोड़ी भी नज़र आएगी। इसके लिए पहले कार्तिक आर्यन से लेकर जाह्नवी कपूर तक कई नाम आये लेकिन फिर दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी को फ़ाइनल किया गया है।

    करीना और अक्षय के घर बच्चे के आने की गुड न्यूज़ के चलते ही इस फिल्म को नाम रखा गया है। बताते हैं कि अक्षय को फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई उन्होंने तुरंत हां कर दी थी। आख़िरी बार दोनों ने कमबख़्त इश्क में काम किया था। हालांकि उसके बाद करीना ने अक्षय कुमार की दो फिल्मों गब्बर इज़ बैक और ब्रदर्स में आइटम सांग किया था। 

    वीरे दी वेडिंग के बाद करीना भी कुछ समय के लिए ब्रेक चाहती हैं। पांच साल बाद वो करण जौहर के बैनर में वापस आ रही हैं । बताते हैं कि धड़क के निर्देशक शशांक खेतान के असिस्टेंट राज मेहता इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं। वो धर्मा प्रोडक्शन की तरफ़ से लॉन्च किये जाने वाले 11वें डायरेक्टर होंगे l इस फिल्म के लिए करीना को एक माँ के रोल में चुना गया है। दरअसल काफ़ी समय से करण जौहर चाह रहे थे कि करीना फिर से उनके बैनर के लिए फिल्म करें। फिल्म की एंड का के दौरान उन्होंने प्रस्ताव भी भेजा था लेकिन करीना तैमूर की परवरिश के लिए फिल्मों से दूर हो गईं। ये फिल्म शादी और रिलेशनशिप को लेकर अलग सी कहानी कहेगी।

    वैसे तो ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी लेकिन कहानी में एक संदेश भी छिपा हुआ है। दो जोड़ियों वाली इस फिल्म में एक की शादी कई साल पहले हो चुकी है और बच्चे के जन्म को लेकर उनका संघर्ष है जबकि दूसरा कपल नवविवाहित होगा।

    यह भी पढ़ें: कपिल ने सनी लियोनी को बोली ऐसी वाली बात, पहले भी किये हैं महिलाओं पर कमेंट्स