कॉमेडियन Kapil Sharma को मिल गई नई फिल्म, 9 साल पुरानी मूवी के सीक्वल पर लगी मुहर
कपिल शर्मा टीवी पर अपने शो के जरिए बहुत पहले से कमाल कर रहे हैं। अब वो बड़े पर्दे पर भी छा जाने की तैयारी में हैं। एक्टर बहुत जल्द किस किस को प्यार करूं के पार्ट 2 के साथ वापसी के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में अब्बास मस्तान क्रिएटिव हेड की तरह काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू हो सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। कपिल शर्मा ने साल 2015 में आई अब्बास मस्तान की फिल्म किस किस को प्यार करूं से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। ओरिजनल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ की कमाई की थी।
कपिल की फिल्म का सीक्वल
अब 9 साल बाद खबर आ रही है कि एक्टर प्रोड्यूसर रतन जैन और अब्बास मस्तान के साथ फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आने वाले हैं। पिंकविला कि रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पर बातचीत चल रही है और कपिल कॉमिक स्पेस में अपनी वापसी के लिए उत्साहित हैं। एक सोर्स ने बताया कि कपिल ने कई अन्य जॉनर एक्सप्लोर किए लेकिन उन्हें कॉमेडी सबसे अधिक पसंद आया, स्क्रिप्ट पर बात बन गई है और इस साल के अंत से शूटिंग शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें: शनिवार को फनीवार बनने फिर आ रहे हैं कपिल शर्मा, The Great Indian Kapil Show सीजन 2 का हुआ एलान
क्या होगी फिल्म की कहानी?
किस किस को प्यार करूं 2 को अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने पार्ट वन लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हीं ने इस फिल्म की भी स्क्रिप्ट लिखी है। अब्बास मस्तान फिल्म की क्रिएटिव साइड संभालेंगे। रतन जैन इसके निर्माता होंगे। पहले पार्ट की तरह ही कई एक्ट्रेसेज इसका हिस्सा होंगी। कपिल शर्मा ने टीवी पर अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है और अब वो बड़े पर्दे पर भी छा जाने के लिए तैयार हैं।
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
फिल्म के पहले पार्ट में कपिल शर्मा के साथ अरबाज खान, एली अवराम, सिमरन कौर मुंडी और वरुण शर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म अभी अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर मौजूद है। एक्टर इससे पहले करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के साथ फिल्म क्रू में नजर आए थे। इसके अलावा वो ज्विगाटो,फिरंगी और इट्स माय लाइफ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।