Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Ginni Anniversary: अपनी ही शादी से भागे थे कपिल शर्मा, खुद एक्टर ने किया था खुलासा

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 11:50 AM (IST)

    Kapil Sharma Ginni Wedding Anniversary कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ आज 12 दिसंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस कपल ने दो रीति- रिवाजों से शादी की थी। सिख और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की।

    Hero Image
    Kapil Sharma, Ginni Chatrath, Kapil Love Story

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kapil Sharma Ginni Wedding Anniversary: जाने माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) आज 12 दिसंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस कपल ने दो रीति- रिवाजों से शादी की थी। पहली सिख सेरेमनी से और दूसरी बार उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों से गिन्नी को अपनी पत्नी बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी को लेकर कपिल शर्मा ने किया था मजेदार खुलासा

    बीते साल कपिल शर्मा ने अपने शो में अपनी शादी को लेकर एक मजेदार खुलासा किया था। उन दिन कपिल के शो में राज बब्बर और जया प्रदा पहली बार एक साथ नजर आए थे। इस दौरान हर कोई अपनी लाइफ से जुड़ा किस्सा शेयर किया। इसी बीच कपिल ने राज बब्बर और जया प्रदा के साथ वो किस्सा शेयर किया जिसमें वो अपनी ही शादी से भाग गए थे। दरअसल शो में कपिल ने राज बब्बर से सवाल किया था कि, 'आप जब भी किसी समारोह में शामिल होते थे तो क्या व्यक्तिगत रूप से स्टेज का जायजा लेते थे?' इस सवाल के जवाब में राज बब्बर ने बताया कि, 'जब मैंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की थी उस दौरान हमारी रैली में कई सारे फैन्स आते थे। हम उन्हें पुश नहीं करना चाहते थे। मगर कुछ तो ऐसे थे जो कूदकर चढ़ जाते थे स्टेज पर। भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो जाती थी। राज बब्बर की इस बात सुन कपिल ने बताया कि, 'मैं इससे रिलेट कर सकता हूं। ऐसा मेरी खुद की शादी में भी हो चुका है। बहुत सारे लोगों ने स्टेज को घेर लिया था। मैं भागते हुए अपने कमरे में आया और फिर बाहर नहीं निकला।' बस फिर क्या शो में बैठे सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।

    कपिल और गिन्नी की लव स्टोरी

    गिन्नी कपिल की स्टूडेंट थी और बहुत समझदार थी। उन दिनों गिन्नी जालंधर के गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाई करती थी और पीजी डिप्लोमा कमर्शियल आर्ट्स में कर रहे थे। इसी के साथ साथ वह थियेटर में हिस्सा लेते थे और दूसरे कॉलेज में जाया करता था। बस फिर दोस्ती हुई और प्यार हुआ।

    आज दो बच्चों के पेरेंट्स हैं ये कपल

    कपिल ने साल 2018 में गिन्नी से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं। बेटी अनायरा शर्मा जिसका जन्म साल 2019 में हुआ और साल 2021 में उनके बेटे त्रिशान शर्मा का जन्म हुआ। रविवार को कपिल ने बेटी अनायरा का तीसरा जन्मदिन मनाया है। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीर वायरल हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Besharam Rang Song Out: जारी हुआ पठान का 'बेशरम रंग' सॉन्ग, छाया दीपिका पादुकोण का मोनोकिनी अवतार

    यह भी पढ़ें- Kapil Sharma Anniversary: पहली नजर में गिन्नी को हो गया था कपिल से प्यार, खाना खिलाते-खिलाते हो गई थी दोस्ती