कपिल शर्मा की 'बुआ' उपासना सिंह का होने जा रहा तलाक
उपासना सिंह और टीवी कलाकार नीरज भारद्वाज जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। साल 2009 में दोनों ने शादी की थी।
नई दिल्ली। इन दिनों बड़े से लेकर छोटे पर्दे तक सिर्फ तलाक और ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिल रही हैं। अब इस कड़ी में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से सुर्खियां बटोरने वाली पिंकी बुआ यानि उपासना सिंह के भी तलाक की खबरें आ रही हैं।
नील नितिन मुकेश ने कर ली सगाई, मंगेतर के साथ फोटो सामने आई
उपासना ने साल 2009 में टीवी कलाकार नीरज भारद्वाज से शादी की थी। पिछले चार साल से दोनों आपसी मनमुटाव के चलते अलग ही रह रहे थे। नौ महीने से दोनों की बीच बातचीत भी बंद है। इतना ही नहीं उपासना की बर्थडे पार्टी में नीरज दूर-दूर तक नजर नहीं आए।
खबरें हैं की दिवाली के बाद उपासना तलाक के लिए अर्जी दायर करेंगी। 'साथ निभाना साथिया' में चिराग मोदी का किरदार निभा रहे नीरज ने अपने तलाक की खबरों पर कहा, 'हम एक दूसरे की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए इस वजह से हम दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। उपासना को मेरी जरूरत नहीं और मुझे उसे जबरदस्ती रोकने का कोई अधिकार नहीं है।'
Photos: पिता के गम में अक्षय कुमार के गले लग खूब रोईं शिल्पा
इसके साथ उन्होंने कहा, 'हम एक साथ कई बार काम कर चुके हैं। वो मेरी सीनियर हैं और पॉपुलर भी हैं, लेकिन ये सब बातें हमारे बीच कभी भी विवाद की वजह नहीं बनीं। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। बस हम एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं।' वहीं उपासना ने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। इन दिनों उपासना कपिल के साथ उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।