कपिल शर्मा ने सारा अली खान से शुभमन गिल को लेकर इशारों में पूछा सवाल, एक्ट्रेस के जवाब ने शक को यकीन में बदला
Sara Ali Khan On Shubman gill द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के लिए सारा अली खान को-स्टार विक्की कौशल के साथ पहुंची थीं। इस दौरान कपिल शर्मा ने इशारों-इशारों में शुभमन गिल को लेकर उनसे सवाल पूछ दिया।
नई दिल्ली, जेएनएन। सारा अली खान को रियल और रील लाइफ में काफी बिंदास माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ भी नहीं छुपाती हैं। पर अब लगता है कि सारा ने भी खामोश रहना सीख लिया है। हाल ही अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचीं सारा से उनके ब्वॉयफ्रेंड को लेकर पूछा गया।
'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे सारा और विक्की
आजकल सोशल मीडिया पर सारा अली खान और क्रिकेट शुभमन गिल के खूब चर्चे हैं। पिछले दिनों इन्हें साथ देखने के बाद लोगों ने बातें बनानी शुरू कर दी। बीते हफ्ते ही सारा, विक्की कौशल के साथ आईपीएल का फिनाले देखने पहुंची थीं। अब कपिल शर्मा ने उनसे इसे लेकर ही इशारों ही इशारों में एक सवाल पूछा, जिसे एक्ट्रेस ने बड़े ही स्मार्ट तरीके से पास कर दिया।
हाल ही में रिलीज हुई है फिल्म
हुआ ये कि अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने विक्की से पूछा कि आप और कटरीना शादी से पहले मिलते कहां थे, जो किसी को कानों कान खबर नहीं होती थी। इस पर विक्की हंस दिए और कहा कि ये तो टॉप सीक्रेट है।
कपिल ने पूछा ब्वॉयफ्रेंड को लेकर सवाल
फिर कपिल ने सारा से पूछा कि आपका कौन है, बता दीजिए, क्या फिल्म इंडस्ट्री के बाहर से है? इस सावल की उम्मीद सारा को नहीं थी और वे बुरी तरह से झेप गईं। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो कपिल ने कहा कि हम को बस तीर चला रहे हैं क्या पता निशाने पर लग जाए। तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "हां पर मेरा को आजकल कोई तीर निशाने पर नहीं लग रहा है।"
सारा ने दिया ये जवाब
बता दें कि हाल में खबर आई थी कि शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर सारा अली खान को अनफ्रेंड कर दिया है। वैसे इस यंग क्रिकेटर का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जुड़ता है और वो दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट्स पर कमेंट्स भी करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।