Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zara Hatke Zara Bachke Collection Day 2: विक्की-सारा की ZHZB की कमाई में दूसरे दिन आया उछला, छापे इतने करोड़

    Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2 विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी पहली बार जरा हटके जरा बचके में नजर आई है। फिल्म की कमाई में रिलीज के दूसरे दिन बड़ा उछाल आया है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sat, 03 Jun 2023 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    Zara Hatke Zara Bachke Collection Day 2 Vicky Kaushal Sara ali khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल और सारा अली खान की फ्रेश जोड़ी के साथ सिनेमाघरों में 'जरा हटके जरा बचके' रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन कुछ सुस्ती दिखाई, लेकिन दूसरे दिन ये रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। कुल मिला कर ये कहना गलत नहीं होगा कि 'जरा हटके जरा बचके' को बढ़िया शुरुआत मिल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार साथ नजर आए विक्की और सारा

    'जरा हटके जरा बचके' पहले दिन सिनेमाघरों में  5.49 करोड़ कमाने में कामयाब रही। हालांकि इसके सामने 'द केरल स्टोरी' और 'फास्ट एक्स' जैसी फिल्म पहले से मौजूद थीं, लेकिन भी फिर इस रॉम-कॉम फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बना ली। फिल्म को बाय वन गेट वन फ्री जैसे ऑफर्स का फायदा मिला। कई जगहों पर टिकटों की कीमत भी कम रखी गई जिसने दर्शकों सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में मदद की।

    दूसरे दिन की कमाई में आया उछाल

    ZHZB के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क डॉट कॉम के अनुसार फिल्म शनिवार को 7.50 करोड़ की कमाई कर सकती है। इसके साथ ही इसकी कुल कमाई पहुंच जाएगी 12.99 करोड़ के पास । दो दिनों में 13 करोड़ के करीब की कमाई को अच्छा ही कहा जाना चाहिए। 'जरा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।

    शनिवार को किया इतने करोड़ का कलेक्शन

    आंकड़ों पर नजर डाले तो ये विक्की और सारा दोनों के लिए अच्छा है। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है। तो जरा हटके जरा बचके सारा अली खान के करियर की भी चौथी बड़ी कमाई वाली मूवी है। इससे ज्यादा सिम्बा, लव आज कल और केदारनाथ रह चुके हैं।  

    2 जून को रिलीज हुई है ZHZB

    ट्रेंड एनालिस्ट का अनुमान है कि अगर कमाई ऐसी ही चलती रही तो तीन दिनों में ये 22 से 25 करोड़ कमा सकती है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार  जरा हटके जरा बचके का बजट 40 करोड़ के करीब है। ऐसे में इसके जल्द ही लागत निकाल लेने की उम्मीद की जा रही है।