Move to Jagran APP

Kantara Hindi Box Office: ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने कई बड़ी फिल्मों को चटाई धूल, कमाए इतने करोड़

Kantara Hindi Box Office लोककथा पर बेस्ड फिल्म कांतारा रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं। अब फिल्म में हिंदी बेल्ट में शानदार कलेक्शन करते हुए 10 दिनों में ही 20 करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार कर लिया है।

By Nitin YadavEdited By: Published: Mon, 24 Oct 2022 11:52 AM (IST)Updated: Mon, 24 Oct 2022 11:52 AM (IST)
Kantara beats many big films on Box Office earning so many crores in Hindi belt.

नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara Hindi Box Office: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा हर बीते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना रही है। ये फिल्म लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड कलाकारों के भी पसंद आ रही है। कांतारा दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है और कांतारा हिंदी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

loksabha election banner

कांतारा ने 10 दिनों में कमाई 20 करोड़

 

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, कांतारा ने रविवार को इंडिया-पाकिस्तानी का मैच होने के बाबजूद भी बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन शानदार प्रदर्शन किया है। 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, कांतारा ने हिंदी बेल्ट में इस फेस्टिवल वीकेंड पर कमाई के मामले में शानदार कलेक्शन करते हुए शुक्रवार को 2.05 करोड़, शनिवार को 2.55 करोड़ की कमाई करते हुए 19.60 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है और अब फिल्म ने रविवार फिल्म से कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के पीछे छोड़ दिया है।  

सिर चढ़कर बोल रहा है कांतारा का जादू

कन्नड़ भाषा में बनी ये फिल्म सबसे पहले 30 सितंबर, 2022 को कन्नड़ में रिलीज हुई थी, जहां फिल्म में अपनी कमाई से सभी को हैरान कर दिया है। इसके बाद मेकर्स ने अपनी इस फिल्म को 14 अक्टूबर को हिंदी बेल्ट के दर्शकों के लिए रिलीज किया और फिल्म ने पहले 1.27 करोड़ की कमाई की, जो कई साउथ की हिंदी भाषा में रिलीज हुई फिल्मों से ज्यादा थी। और इसके बाद कांतारा का जादू हिंदी बेल्ट के दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार झंडे गाड़ रही है।  

हिंदी में अब तक का कांतारा का कलेक्शन

पहला दिन- 1.27 करोड़

दूसरा दिन- 2.75 करोड़

तीसरा दिन- 3.5 करोड़

चौथा दिन- 1.75 करोड़

पांचवां जिन- 1.88 करोड़

छठा दिन- 1.95 करोड़

सांतवां दिन- 1.90 करोड़

आठवां दिन- 2.05 करोड़

नौवां दिन- 2.22 करोड़

लोककथा पर बेस्ड है कांतारा

ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत कांतारा की कहानी कर्नाटक के तटीय गांव में रहने वाले निवासी की लोककथा पर बेस्ड है, जो एक राजा के परिवार, दैव और गुलिका के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ऋषभ ने कंबाला चैंपियन शिवा का किरदार निभाया है। बता दें इस फिल्म का निर्माण केजीएफ जैसी बड़ी फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होंबले फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।

यह भी पढ़ें: Drishyam 2: दिवाली पर मेकर्स का बोनस ऑफर, 25 प्रतिशत की छूट पर दिखाया जाएगा विजय सलगांवकर का केस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.