Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2: दिवाली पर मेकर्स का बोनस ऑफर, एडवांस बुकिंग पर दर्शकों को मिल रही बंपर छूट

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 02:34 PM (IST)

    Drishyam 2 विजय सलगांवकर जुर्म कबूल करेंगे या फिर वह और उनका परिवार सुरक्षित केस से बाहर निकलेगा यह जानने के लिए दर्शक फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में दिवाली पर मेकर्स ने बड़ी खुशखबरी शेयर की है।

    Hero Image
    Photo of Ajay Devgan Tabu and Akshay Khanna from Drishyam 2 Poster. Photo Credit/ Ajay Devgan Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 Diwali Bonus Offer: 'दृश्यम' की सुपर सक्सेस के बाद अजय देवगन फिल्म का दूसरा इंस्टॉलमेंट 'दृश्यम 2' लेकर हाजिर हैं। करीब 7 साल बाद फिर से विजय सलगांवकर का केस खुलेगा, जिसका सच जानने के लिए अक्षय खन्ना तह तक जा कर तहकीकात करते नजर आएंगे। तब्बू, श्रिया सारन और इशिता दत्ता भी पर्दे पर नजर आएंगी। मैं कसने फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी कर दिया था, जिसे बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है। अब फिल्म को लेकर एक और खुशखबरी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट बुकिंग पर 50 प्रतिशत छूट का था ऑफर

    कुछ दिन पहले मेकर्स ने घोषणा की थी कि, जो दर्शक 2 अक्टूबर को फिल्म की टिकट बुकिंग करेंगे उन्हें 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस संबंध में जानकारी भी शेयर की थी। अब मेकर्स ने दूसरी खुशखबरी भी दी है।

    मेकर्स ने शेयर की दूसरी खुशखबरी

    तरण आदर्श के शेयर किए गए ट्वीट के मुताबिक, दिवाली के मौके पर दृश्यम 2 की टिकट बुकिंग करने पर 25% की छूट मिलेगी। उन्होंने लिखा, 'टीम #Drishyam2 ने दिवाली के मौके पर स्पेशल ऑफर अनाउंस किया है। 24 और 25 अक्टूबर को टिकट बुकिंग करने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह ऑफिशल अनाउंसमेंट है।' एडवांस बुकिंग करने वालों के लिए खास मौका हो सकता है।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    'दृश्यम 2' प्रीक्वल फिल्म 'दृश्यम' की कहानी के आगे का पार्ट है। यह विजय सलगांवकर के हंसते-खेलते परिवार, आईजी के बेटे की हत्या और परिवार को सजा से बचाने के लिए बुनी गई कहानी है। 2015 में आई 'दृश्यम' में हमने देखा कि आईजी मीरा के बेटे की लाश को दफ्न कर दिया जाता है। जिसकी मौत हुई होती है, वह घटना से कुछ घंटों पहने विजय की बेटी का नहाते हुए वीडियो बना लेता है। फिर ब्लैकमेल करने के लिए दो अक्टूबर की रात उसके घर के आउटहाउस पर मिलने के लिए बुलाता है।

    बेटी सारी बात मां को बता देती और दोनों उससे वीडियो डिलीट करने की बात करती हैं। लेकिन लड़का अब बेटी को छोड़ मां की इज्जत पर हाथ डालता है, जिन्हें बचाने के लिए बेटी रॉड से उसे मार देती है। इस मामले में विजय के परिवार का नाम आने पर पुलिस उन्हें लेकर जांच शुरू कर देती है। दूसरे पार्ट में यह दिखाया जाएगा कि विजय और उसके परिवार को जुर्म से मुक्ति मिलती है या नहीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    'दृश्यम 2' का इन फिल्मों से होगा क्लैश'

    ' दृश्यम 2' 18 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के साथ कई और फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। फिल्म की टक्कर अनुभव सिन्हा की 'भीड़' से होगी। यह फिल्म राजकुमार राव के अभिनय से सजी मूवी होगी। इसके बाद वरुण धवन और कृति सेनन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 25 नवंबर को बड़े पर्दे पर आ रही है।

    यह भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली पार्टी में कटरीना-विक्की के लुक ने लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर छाया रॉयल कपल का आउटफिट

    यह भी पढ़ें: Diwali 2022: आर्यन खान के लुक ने दी बाकी सितारों को मात, इतने हैंडसम बनकर पहुंचे किंग खान के बेटे

    comedy show banner
    comedy show banner