Leelavathi Died: कन्नड़ वेटरन एक्ट्रेस लीलावती का हुआ निधन, पीएम Narendra Modi ने दी श्रद्धांजलि
Kannada Actress Leelavathi Death कन्नड़ सिनेमा से इस समय बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस लीलावती का आज देहांत हो गया है। 85 साल की उम्र में लीलावती ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। लीलावती के निधन को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। PM Narendra Modi Leelavathi Passed Away: साउथ सिनेमा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दिग्गज कन्नड़ एक्ट्रेस लीलावती का निधन हो गया है। 85 साल की उम्र में लीलावती ने आखिरी सांस ली है।
एक्ट्रेस के देहांत की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर वेटरन अदाकारा लीलावती को श्रद्धांजलि दी है।
पीएम मोदी ने लीलावती को दी श्रद्धांजलि
कन्नड़ एक्ट्रेस लीलावती के निधन से उनके परिवार और फैंस का दुखों का पहाड़ टूट गया है। इस दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है-
''मशहूर कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस लीलावती जी के निधन के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ। सिनेमा की एक सच्ची प्रतीक के तौर पर उन्होंने कई मूवीज में अपनी कमाल की अदाकारी से सिल्वर स्क्रीन की शोभा को बढ़ाया। फिल्मों में उनकी अलग-अलग भूमिकाओं और प्रतिभा को हमेशा याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।''
इस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लीलावती के देहांत पर शोक प्रकट किया है। पीएम मोदी के अलावा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स दिग्गज एक्ट्रेस के निधन पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती
महज 16 साल की उम्र से लीलावती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद बतौर एक्ट्रेस लीलावती ने साउथ सिनेमा के करीब 600 फिल्मों में काम किया। जबकि इनमें 400 कन्नड़ फिल्मों के नाम मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि लीलावती बढ़ती उम्र की समस्याओं से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से उन्हें बेंगलुरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं और आज 8 दिसंबर को लीलावती ने आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।