Kangana Ranaut: 'मुझे अब बहुत डर लग रहा है', करण जौहर की एक्साइटमेंट देख कंगना को आए बीते दिन याद
Kangana Ranaut Reacts On Karan Johar Excitement करण जौहर और कंगना रनोट की जंग काफी पुरानी है। चंद्रमुखी-2 एक्ट्रेस करण जौहर पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक करण जौहर ने कंगना रनोट की फिल्म देखने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की थी जिस पर अब एक्ट्रेस ने अपना जवाब दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana Ranaut: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कंगना रनोट और करण जौहर की दुश्मनी साफ तौर पर देखने को मिलती है। नेपोटिज्म का मुद्दा हो, या फिर निर्देशक को 'मूवी माफिया' कहकर संबोधित करना, कंगना रनोट उनपर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं गंवाती।
हाल ही में करण जौहर का एक इंटरव्यू सामने आया, जिसमें वह कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर बातचीत करते हुए दिखाई दिए।
करण की तरफ से की गई इस पहल के बाद सोशल मीडिया पर फैंस को लग रहा था कि कार्तिक के बाद अब करण क्वीन कंगना रनोट की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं। अब करण की एक्साइटमेंट पर कंगना रनोट ने अपना जवाब दिया है।
करण जौहर की एक्साइटमेंट पर कंगना रनोट ने दी ये प्रतिक्रिया
दरअसल करण जौहर ने हाल ही में कंगना रनोट की इमरजेंसी को लेकर बात की थी। अब इसका जवाब देते हुए कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा,
जब लास्ट टाइम उन्होंने कहा था कि वह मणिकर्णिका देखने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं, तो रिलीज वीकेंड पर ही मेरे ऊपर सबसे ज्यादा घटिया हमले किये गए थे। लगभग सभी एक्टर्स जो फिल्म में काम कर रहे थे, उन्हें मेरे ऊपर कीचड़ उछालने और मुझे धोखा देने के लिए पैसे दिए थे। अचानक ही मेरे जिंदगी का सबसे सक्सेसफुल वीकेंड एक जीती-जागती डरावनी रात में बदल चुका था। हा हा, अब मुझे डर लग रहा है, बहुत ज्यादा डर लग रहा है। क्योंकि ये फिर से एक्साइटेड हैं
इमरजेंसी को लेकर करण जौहर ने दिखाई थी एक्साइटमेंट
हाल ही में करण जौहर से जब ये पूछा गया था कि वह किस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं, तो उन्होंने तपाक से जवाब देते हुए कहा था, "अभी एक फिल्म बन रही है 'इमरजेंसी', मैं उस फिल्म को देखने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूं।
आपको बता दें कि 'इमरजेंसी' में कंगना रनोट भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार अदा कर रही हैं। उनकी फिल्म का टीजर फैंस के सामने बहुत पहले ही आ चुका है। इस फिल्म में कंगना के अलावा मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, महिमा चौधरी और अनुपम खेर जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।